

जयपुर। दस साल तक लोकसभा अध्यक्ष रहे सीकर से पूर्व सांसद डाॅ. बलराम जाखड़ का बुधवार सुबह निधन हो गया। वे 92 वर्ष के थे। उन्होंने दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी स्थित अपने आवास में अंतिम सांस ली।
वे लंबे समय से बीमार थे और ब्रेन हेमरेज से पीड़ित हो गए थे। उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को पंजाब के फिरोजपुर स्थित उनके मूल गांव में किया जाएगा। जाट राजनीति में जबरदस्त पैठ रखने वाले बड़े नेता थे।
प्रधानमंत्री ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बलराम जाखड़ के निधन पर ट्वीट कर दुख जताया है। उन्होंने जाखड़ को लोकसभा का लोकप्रिय नेता बताया है। पीएम के अलावा राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने भी जाखड़ को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
पॉलिटिकल करियर
– पंजाब में भी फिरोजपुर से सांसद रहे, लेकिन 1984 में राजस्थान के सीकर आ गए और यहीं से सांसद चुने गए तथा बीकानेर से भी सांसद रहे।
– 22 जनवरी, 1980 से 27 नवंबर, 1989 तक लोकसभा के सांसद रहे।
– 22 जनवरी, 1980 से 27 नवंबर, 1989 तक लोकसभा के सांसद रहे।
– 30 जून, 2004 से 29 जून, 2009 तक मध्य प्रदेश के गवर्नर रहे।
