रैल्ली लोकसभा का शखनाद
बीकानेर। जनवरी-भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वो करती नही और जो कांग्रेस जो कहती हैं करके दिखाती है,और 3 राज्यो में हाल ही में बनी कांग्रेस सरकार के निर्णय इस बात के प्रत्यक्ष उदाहरण हैं यघ उदगार बीकानेर आये राजस्थान सरकार के राज्य मंत्री और प्रभारी मंत्री बीकानेर श्री भजनलाल जाटव ने स्थानीय विश्नोई धर्मशाला में कांग्रेस की बैठक में व्यक्त किये। प्रभारी मंत्री ने आगामी 9 जनवरी को जयपुर के विद्याधरनगर मैदान मे आयोजित होने वाली किसान रैल्ली के संदर्भ में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जयपुर रैल्ली किसानों को राजस्थान जिताने के लियेधन्यवाद और लोकसभा चुनाव का शंखनाद है राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी ने विशेष रूप से राजस्थान चयन इसलिए किया है क्योंकि राजस्थान से उठी आवाज पूरे देश ने गूंजती है।
लोकसभा चुनाव को देखते हुये इस रैल्ली में विधानसभा के हर ब्लॉक हर वार्ड से कार्यकर्ताओ को आमजन को लेकर जयपुर आना है। प्रभारी मंत्री श्री जाटव ने कहा कि आप सबलोगों के संघर्ष का परिणाम है कांग्रेस की राज्य में सरकार बनना और इसी मेहनत को राहुलजी ने सलाम करते हुए संघर्ष के साथियो को उचित मान सम्मान देने का निर्णय किया है आप लोगो को यकीन दिलाता हूं कि बीकानेर के प्रभारी मंत्री होने के नाते मेरा यह फर्ज है कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की आवाज और बात को जिला प्रशासन में प्राथमिकता मिले और ऐसा ही होगा मेरे राज्य मंत्री रहते बीकानेर के हर हक और हकूक को जिसके लिए आपने संघर्ष किया है उसे दिला कर रहूँगा बीकानेर जिले का समुचित विकास मेरिप्रथमिकता है और यहां के दोनों मंत्रियों से सामंजस्य बैठाकर बीकानेर को विकास के पथ पर पथारुद करूंगा। प्रभारी मंत्री ने इस अवसर पर सबकी बात को सुनते हुए उनके लिए हरसंभव मदद का आश्वाशन दिया।जाटव ने कहा कि कांग्रेस का दरवाजा हर कार्यकर्ता केलिए खुला है अपना उदाहरण देतेहुए कहा की मेरे जैसे अदने से कार्यकर्ता को मंत्री पद दिया है यह कांग्रेस पार्टी ही कर सकती है।
जिला काँग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने संबोधित करते हुए प्रभारीमंत्री को आश्वस्त किया कि बीकानेर शहर पहले भी हर कार्यक्रम में अव्वल रहा है और इस बार भी जयपुर रैली में बीकानेर शहर कांग्रेस अपनी खासी उपस्थिति दर्ज करवाएगी।यशपाल गहलोत ने कहा कि आपके प्रभार क्षेत्र के हर कांग्रेसी कार्यकर्ता की बात को तव्वजो मिले और बीकानेर की जनता को उसका हक मीले यह बीकानेर शहर कांग्रेस चाहती है।यशपाल गहलोत ने कहा कि बीकानेर पूर्व और पश्चिम विधानसभा दोनों क्षेत्रों से हर वार्ड से कार्यकर्ता रैल्ली में जाएंगे।
बैठक को वरिष्ठ कांग्रेसी वल्लभ कोचर,विजयकुमार व्यास,सोमचंद सिंघवी,ब्लॉक अध्यक्ष रमजान अली कच्छावा,आनंद सिंह सोढा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अब्दुल मजिद खोखर, मासूक अहमद,मुकेश राजस्थानी, कन्हैयालाल कल्ला, मोह्माद हारून राठौड़,पीसीसी सदस्य मकसूद अहमद, लक्क्षण कड़वासरा, मंगलाराम गोदारा,पूर्वप्रत्यासि कन्हैयालाल झवर, उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह साँखला,टिंकू भाटी पार्षद शहाबुदीन भुट्टो,मनोज नायक,महासचिव ललित तेजस्वी,आंनद जोशी,सुभाष स्वामी,गुलाम मुस्तफा,यूथ प्रदेश सचिव सुखदेव नाथ,यूथ अध्यक्ष राहुल जादुसांगत,धनपत चायल, अरुण व्यास, तोलाराम सियाग,आईटी सेल संयोजक जयदीप सिंह जावा,एसी प्रकोष्ठ अध्यक्ष भवरलाल हटिला,ओबीसी प्रकोष्ठ अध्यक्ष हसन अली गौरी,शिक्षक प्रकोष्ठ के मोइनुदीन कोहरी,अल्पसंख्यक अध्यक्ष अमजद अब्बासी,ओबीसी प्रदेश महासचिव शिवजी स्वामी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता गौड़, अंजना खत्री, संतोष पडि़हार, राजू देवी व्यास,हबीबा चौधरी, राधा भार्गव राज भटनागर,मुमताज़ बानो, पार्वती गोसाई, मुमताज़ शेख,शिवरी चौधरी,सचिव राजेश आचार्य, विकास तवर, डॉ विजय आचार्य,प्रवक्ता नितिन वत्सस ने संबोधित करते हुए अधीकाधिक संख्या में जयपुर पहुंचने का आहव्हां किया।
इस अवसर पर मोह्माद इस्माल खिलजी,धनसुख आचार्य,यासीन पडि़हार,पवन पुरोहित, सत्यनारायण बोहरा,अमित व्यास,विजय सिंह शेखावत, नवरतन ओझा,मुकेश व्यास, हरिप्रकाश उपॉध्याय,रिजवान खान,अनारदिन गौरी,अनिल शर्मा,अजय कुमार वर्मा मोह्माद आदिल,राजेन्द्र सुथार, धनराज सोलंकी, सहित बड़ी संख्या में काँग्रेसजन मौजूद थे(PB)