OmExpress News / Jaipur / कोरोना वायरस का खौफ खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। पूरी दुनिया में 12.3 मिलियन से ज्यादा लोगा कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। भारत में यह आंकड़ा आठ लाख तक पहुंच गया है। आने वाली पीढ़ी को कोरोना वायरस के खतरों लेकर जागरूक करने की दिशा में राजस्थान सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है। राजस्थान के स्कूल-कॉलेजों में कोरोना का पाठ पढ़ाया जाएगा। राजस्थान उच्च शिक्षा विभाग ने इस तरह के संकते दिए हैं। (Corona Lessons will be Added)
राजस्थान के सभी महाविद्यालय को एडवाइजरी की जाएगी जारी : उच्च शिक्षा मंत्री भाटी
राजस्थाान के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बताया कोरोना आज पूरे देश में एक वैश्विक महामारी के तौर पर सामने आया है। पूरी दुनिया इससे प्रभावित है। इस माहमारी को पूरा देश हमेशा याद रखेगा। इस संबंध में राजस्थान के सभी महाविद्यालय को एडवाइजरी जारी की जाएगी कि कोरोना वायरस की तमाम परिस्थितियों को संकलित करते हुए अपने सेलेबस में जोड़ा जाए। इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग द्वारा एक कमेटी बनाई जाएगी।
बता दें कि राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है। 10 जुलाई की सुबह स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार सुबह 115 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले जबकि 4 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इनमें पाली जिले में 35, जयपुर में 22, अजमेर में 10, भरतपुर,अलवर में 9-9 नागौर में 07, कोटा में 06, झुंझुनूं 05, गंगानगर 04, सवाईमाधोपुर में 03,चितौड़गढ़में 02, और बूंदी झालावाड़,टोंक में एक-एक संक्रमित मरीज मिला।