बीकानेर। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा बीकानेर के गृह विज्ञान महाविद्यालय को देश की पांच प्रतिष्ठित कॉलेजों की सूची में पहला स्थान प्राप्त हुआ है। इस सूची में गृह विज्ञान महाविद्यालय हैदराबाद को दूसरे, गृह विज्ञान महाविद्यालय पंतनगर को तीसरे, गोवा गृह विज्ञान महाविद्यालय को चैथे तथा चंडीगढ़ के राजकीय गृह विज्ञान महाविद्यालय को पांचवे पायदान पर रखा है।

semuno institute bikaner

सीबीएसई द्वारा बारहवीं के पश्चात् उच्च शिक्षण के बेहतर विकल्पों की गाइडलाइन जारी की गई है। इसके अनुसार विविध विषयों में देश के प्रतिष्ठित तथा बेहतर परिणाम वाले पांच-पांच संस्थानों को शामिल किया गया है। इसमें गृह विज्ञान के क्षेत्र में बीकानेर के गृह विज्ञान महाविद्यालय को पहला स्थान मिला है।

गृह विज्ञान महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. दीपाली धवन ने कहा कि गृह विज्ञान के क्षेत्र में देश के सर्वश्रेष्ठ महाविद्यालयों की सूची में शामिल होना, बीकानेर के लिए गर्व की बात है। उन्होंने इसका श्रेय कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा के कुशल नेतृत्व एवं महाविद्यालय से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े शिक्षकों, कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को दिया है। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में नए सत्र की प्रवेश प्रक्रिया शीघ्र ही प्रारम्भ होगी।