बीकानेर ओम एक्सप्रेस न्यूज़:- देशनोक माँ करणी माता जी की ओरण परिक्रमा में देशनोक निवासी मास्टर जगदीश उपाध्याय के सपुत्र एडवोकेट भवानी शंकर ने देश मे कोरना महामारी के चलते जो संकट की घड़ी आई है उससे आहत होकर माँ करणी के दरबार की ओरण परिक्रमा दण्डवत करते हुए तिथि पाँचम से शरू की जो आज 7 दिन हो गए है जो चौदस को पूरी होगी इनके साथ देशनोक गाँव से युवा साथी दण्डवत परिक्रमा में दीनदयाल जोशी ,सचिन उपाध्याय,पवनकुमार उपाध्याय,राजकुमार उपाध्याय, साथ है।इनके सेवा में साथ मे खाने पीने की व्ययस्था व साथ मे तेज गर्मी परिक्रमा में आगे भक्तो के लिए गद्दे बिछाने के लिए सेवा में भवँर जी , गोरी शंकर जी ,शिवदयाल ,दीपू जाजड़ा,सुशील,किशन लाल,उपाध्याय,मनोज नाई, सेवादार साथ मे चल रहे हे।परिक्रमा का विशेष महत्व कोरोना की महामारी से देश को मुक्ति मिले, देश मे माँ करनी की कृपा से सुख शांति रहे।
इसी कोरोना महामारी में एक भक्त जोधपुर जिले गांव जेहला का गो भक्त गोध भारती ने 108 परिक्रमा पैदल देने का प्रण किया जिसमें आज तक 93 परिक्रमा हो चुकी है माँ करणी से गो माता की रक्षा हेतु मनोकामना पूरी करने की बात कही।