Covid Vaccination Camp

OmExpress News / Bikaner / जिला टेंट व्यवसाय वेलफेयर समिति के नि:शुल्क टीकाकरण शिविर में 527 लोगों के टीके लगाए। बीकानेर जिला टेंट व्यवसाय वेलफेयर समिति, जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक निशुल्क कोविड टीकाकरण शिविर का आयोजन नोखा रोड गंगाशहर में स्थित लक्ष्मीपति पैलेस में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों के टीके लगाए गए। (Covid Vaccination Camp Organised)

Semuno Institute Bikaner

डॉ. मुकेश वाल्किमी के नेतृत्व में किया गया टीकाकरण

अध्यक्ष पूनमचंद कच्छावा ने बताया शिविर में शाम तक 527 लोगों के टीकाकरण किया गया जिसमें महिलाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। उपाध्यक्ष बुलाकी चौधरी ने बताया मेडिकल टीम में गंगाशहर के डॉ. मुकेश वाल्किमी के नेतृत्व में उर्मिला, इचरज( एएनएम), मोहनलाल मोदी, विकास माली, योगिता आदि ने अपनी सेवाएं प्रदान की।

बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष एवं टेंट एसोसिएशन के प्रदेश संरक्षक द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि जिला प्रशासन के सकारात्मक प्रयासों से आमजन में कोरोना वैक्सीन के प्रति जागरूकता बढ़ी है और इसी का परिणाम है कि बीकानेर जिला टैंट व्यवसाय वेलफेयर समिति द्वारा आयोजित शिविर में रिकॉर्ड टीकाकरण हुआ है ।
इस अवसर पर  प्रेमरतन गहलोत मुख्य संयोजक, राजेंद्र भाटी, किशनलाल प्रजापत, बसंत चांडक, धर्मवीर नाहटा, राजेन्द्र काला, भीम सिंह खण्डेलवाल, चन्द्र भाटी, मनोज सांखला, जगदीश कच्छावा, राजेन्द्र सांखला , श्याम सुंदर मारू, पत्रकार ओम दैया नन्दराम गोदारा पूर्व पार्षद, मिलन गहलोत आदि ने अपनी सेवाएं दी।