कोलकाता( सच्चिदानंद पारीक) . सन्मार्ग व समन्वय समवेत् के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को देश प्रेम से ओत – प्रोत कार्यक्रम सरज़मीं की प्रस्तुति दी गई. राजारहाट में नवनिर्मित विश्व बंगला कन्वेन्शन सेंटर में आयोजित इस कार्यक्रम में जहाँ समन्वय समवेत् के कलाकारों ने देशभक्ति गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी वहीं आयोजन में 13 शहीद हुए शहीद के परिवारों वालों को सम्मानित किया गया. समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महानगर की कई सामाजिक संस्थायें भी सम्मानित हुई. अतिथि के रुप में अरुप राहा, देबाशीश सेन, डा. राजेश मिश्रा, कुलदीप सिंह, नवेन्द्रा सिंह, सब्यसाची दत्ता, विजयजी अग्रवाल, के साथ आयोजन में थल सेना, सीमा सुरक्षा बल एवं तटरक्षक सेना के जवान भी शामिल हुए .कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुँचे स्कूल के बच्चों और महानगरवासियों के दिल में देश भक्ति के जज्बे को देखक फौजी जवान भावुक हुए बिना नहीं रह सके.

समन्वय समवेत् के प्रमुख कमल गांधी ने बताया कि अब तक यह कार्यक्रम भारत के विभिन्न शहरों में 50 से अधिक बार आयोजित हो चुका है. जोधपुर की सैन्य छावनी में भी यह कार्यक्रम आयोजित किया जा चुका है .14 अगस्त 2014 को राजस्थान सरकार की ओर से आयोजित स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे सिंधिया की उपस्थिति में भी यह कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. विजय दिवस के उपलक्ष्य में पूर्वी कमान के फोर्ट विलियम में सेना के उच्च अधिकारियों व बांग्लादेशी सेना के अफसरों की उपस्थिति में भी प्रस्तुत किये गये कार्यक्रम को भी काफ़ी प्रशंसा मिली.

उन्होंने कहा कि मौजूदा दौर में आतंकवाद हर एक देश के लिए एक समस्या बना है. जिससे केवल देश प्रेम के सहारे ही लड़ा जा सकता है . आयोजन की जानकारी देते हुए आदित्य मूंधड़ा ने बताया कि कार्यक्रम में 80 से ज्यादा कलाकारों ने गीत, संगीत, नृत्य के ज़रिये देश प्रेम से जुड़े हर एक भाव को रखने का एक प्रयास किया.