इंडिय़ा अगेंस्ट वॉयलेंस एवं अणुव्रत समिति ने बांटे मिट्टी के दीये, महिला कुम्भकार किया सम्मान
बाड़मेर। दीपावली के पावन पर्व पर स्वदेशी अभियान को आगे बढ़ाने को लेकर सोमवार को इंडिय़ा अगेंस्ट वॉयलेंस एवं अणुव्रत समिति की ओर से तेरापंथ भवन, बाड़मेर में मुनिराज देवेन्द्र कुमार म.सा. आदि ठाणा की पावन निश्रा में पटाखा बहिष्कार एवं स्वदेशी अभियान से जुड़े बच्चों को मिट्टी के दीये भेंट कर सम्मानित किया गया । इंडिय़ा अगेंस्ट वॉयलेंस के संयोजक मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि सोमवार को इंडिय़ा अगेंस्ट वॉयलेंस एवं अणुव्रत समिति,बाड़मेर की ओर से संयुक्त रूप से बच्चों को मिट्टी के दीये वितरित करने के साथ-साथ कुम्भकार महिला का ह्रदय से सम्मान किया गया । बच्चों को दीये बांटते हुए कहा कि इन मिट्टी के दीयों में अपनी माटी की मन को भाने वाली अपनी खुशबू है। जो हमें आनन्द व खुशियां देती है । और मन को भीतर तक जगमग कर देती है । इस दौरान जोगेन्द्र वड़ेरा, कुणाल सिंघवीं, हर्षिता सिंघवीं, श्रेया छाजेड़, जागृति जैन, सीमा मालू, कशीश जैन सहित बच्चे उपस्थित रहे।(PB)