बीकानेर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पवनपुरी दक्षिण विस्तार, बीकानेर में बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजनान्तर्गत इनहरव्हील क्लब बीकानेर और दिव्य आयुष हैल्थ ट्रस्ट के सहयोग से विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 01 से 08 तक के 185 छात्र छात्राओं को स्कूल बैग वितरण के साथ साथ स्वास्थ्य से जुडे विभिन्न विषयो से अवगत करवाया गया।
इनहरव्हील क्लब की अध्यक्षा पुष्पा सिंघवी नेे सम्बोधित करते हुए कहा कि इनहरव्हील क्लब सामाजिक सरोकार के तहत समाज से जुडा हुआ है सरकारी विद्यालयो में अध्ययनरत बालक बालिकाएॅ विद्यालय से जुडे रहे तथा शिक्षा के माध्यम से समाज का विकास हो इसी उद्वेश्य को ध्यान में रखते हुए विद्यालयो की आवश्कतानुसार सामग्री का वितरण किया जा रहा है।
दिव्य आयुष हैल्थ ट्रस्ट की अध्यक्षा डॉ प्रीति गुप्ता ने समाज मे फैल रही सामाजिक कुरीतियो से अवगत करवाते हए बच्चो को गुड टच एवं बैड टच की जानकारी दी। उन्होने बच्चो एवं अभिभावको को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहते हुए स्वास्थ्य से जुडी विभिन्न रोगो के निराकरण को लेकर चर्चा करते हुए उनके निदान की जानकारी के साथ साथ रोगो से बचाव के सन्दर्भ में जानकारी दी। इनहरव्हील क्लब की श्रीमती ऋ तु मितल ने कहा कि वर्तमान में समाज के सभी वर्गो को शिक्षा क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कमी नही आये तथा सरकारी विद्यालयो में नामांकन में वृद्वि हो इसी ध्येय को लेकर ही बीकानेर के विद्यालयो में स्कूल बैग सहित अन्य शिक्षण सामग्री की पूर्ति करने का प्रयास क्लब से जुडे सदस्यो का है।सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती सरिता करनाणी ने कहा कि सरकारी विद्यालयो से बच्चे जुडे तथा बच्चो में एक समान भाव रहे की भावना को ध्यान में रखते हुए स्कूल बैग वितरण बच्चो को प्रोत्साहित करने का कार्य करेगी। सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती गुजंन अग्रवाल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में विद्यालय के बालक एवं बालिकाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सरकारी विद्यालयो के स्तर को बढाने में शिक्षको के साथ साथ बालको का भी पूर्ण योगदान है शिक्षा शिक्षक शिक्षार्थी एक दूसरे के पूरक है तथा भामाशाहो के माध्यम से विद्यालयो में भौतिक संसाधनो को पूर्ण किये जाने से ही विद्यालय परिपूर्ण हो पाता है।
सामाजिक कार्यकर्ता विनिता दुजारी ने कहा कि इनहव्हील क्लब संस्था द्वारा स्कूल बैग वितरण किया जाना विद्यालय के नामाकंन को बढाने में बडा कारगर कदम साबित होगा। संस्था प्रधान श्रीमती विमला मीणा ने इनहव्हील क्लब, दिव्य आयुष हैल्थ ट्रस्ट का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भामाशाहो के माध्यम से ही सरकारी विद्यालयो के भौतिक संसाधनो की उपलब्द्वता होने से ही बच्चे लाभान्वित हो रहे हेै।
कार्यक्रम का संचालन रवि आचार्य ने किया तथा धन्यवाद मौहम्मद रमजान ने दिया। कार्यक्रम में सन्तोष पूनिया, सविता राव, किरण कवॅर,मन्जूलांिसह, विजयसिंह, दीपक विजय व्यास आदि उपस्थित रहे।(PB)