सूरत (योगेश मिश्रा) छोटे और मध्यम हीरा व्यापारियों को कट और पॉलिश्ड हीरे खरीदने के नए विकल्प सरलता से मिले और हीरा कारखानेदारों को भी नए खरीदार मिल सके इस आशय से सूरत डायमंड एसोसिएशन एग्जीबिशन का आयोजन करेगा। सूरत डायमंड एसोसिएशन में शनिवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेन्स में एग्जीबिशन के बारे में जानकारी देते हुए एसोसिएशन के प्रमुख बाबू गुजराती और प्रदर्शनी संयोजक गौरव सेठी ने बताया कि वराछा के सौराष्ट्र भवन में 10 से 12 जुलाई तक आयोजित तीन दिवसीय बीटुबी एग्जीबिशन से सूरत के हीरा उद्यमियों को बहुत लाभ होगा।
सूरत में व्यापार करने वाले छोटे और मध्यम हीरा उद्यमियों को अभी तक कट और पॉलिश्ड हीरों की खरीद के लिए कुछ गिने-चुने व्यापारियों पर निर्भर रहना पड़ता था, लेकिन इस एग्जीबिशन ने नए विकल्प खुलेंगे। एग्जीबिशन में 40 स्टॉल लगेंगे। यहां खरीदारी के लिए देश-विदेश से ग्राहकों का रजिस्ट्रेशन हो रहा है। सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा तथा सिक्यूरिटी एजेंसियों को तैनात किया गया है। एग्जीबिशन में आने वालों के लिए पहचान पत्र के लिए आधारकार्ड अनिवार्य बनाया गया है। हीरा उद्योग के जानकार मार्टिन रेपापोर्ट भी एग्जीबिशन के दौरान 10 जुलाई को आएंगे और हीरा उद्योग के वर्तमान और भविष्य की चर्चा करेंगे।