22dec-zila udhyog

संभाग स्तरीय उपभोक्ता जागृति सम्मेलन आयोजित

बीकानेर। उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से रानी बाजार स्थित जिला उद्योग संघ भवन में संभाग स्तरीय संभागीय उपभोक्ता जागृति सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में उपभोक्ता संगठनों से जुड़े प्रतिनिधियों, पदाधिकारियों तथा आम उपभोक्ताओं ने हिस्सा लिया।

dec-lotus-1

सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए महापौर नारायण चौपड़ा ने कहा कि उपभोक्ताओं के अधिकारों के संरक्षण की व्यवस्था भारत व राज्य सरकार द्वारा की गई है। कानून व नियमों की जानकारी नहीं होने तथा जागृति के अभाव में उपभोक्ता अपने हितों की रक्षा नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे आयोजन उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने में महत्ती भूमिका निभाएंगे। अखिल भारतीय उपभोक्ता परिसंघ के राष्ट्रीय महासचिव सुरेश के.व्यास ने मुख्य वक्ता के रूप में ‘डिजिटल बाजार : समस्या एवं चुनौतियांÓ विषय पर अपने विचार रखे। संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी भंवर सिंह राठौड़, जिला उपभोक्ता संरक्षण की सदस्य इन्दु सोलंकी ने उपभोक्ता फोरम की गतिविधियों के बारे में बताया। जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पच्चीसिया, उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक आर.के.सेठिया, सुनीता गौड़, राम दयाल सोनी, अखिल राजस्थान उपभोक्ता संगठन महासंघ के महासचिव योगेश पालीवाल, अखिल राजस्थान उपभोक्ता संगठन महासंघ के जिलाध्यक्ष नरसिंह दास व्यास, रसद विभाग की प्रवर्तन निरीक्षक सरोज बिश्नोई, राजस्थान खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम, चूरू के प्रबंधक हनुमान प्रसाद, राजस्थान खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम की प्रबंधक नीतू अग्रवाल, बार काउंसिल के अधिवक्ता लक्ष्मी नारायण मेहता, अनूप सोनी, सरला गोयल, अभिषेक व्यास ने उपभोक्ता के अधिकार, उपभोक्ता की परिभाषा,उपभोक्ता कानून की परिधि में आने वाली वस्तुओं व सेवा, उपभोक्ता मामल विभाग के Óजागो ग्राहक जागोÓ के तहत राज्य उपभोक्ता हैल्प लाइन में शिकायत दर्ज करवाने, नि:शुल्क मार्ग दर्शन लेने से संबंधित विस्तृत जानकारी दी।
उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 पैकेज में रखी गई वस्तुओं के नियम 2011 में प्राप्त उपभोक्ताओं के अधिकारों के बारे में बताया। सम्मेलन में डिजिटल व्यापार समस्या एवं चुनौतियों पर विचार व्यक्त किए। ज्योति प्रकाश रंगा ने आयोजन के महत्त्व को उजागर किया। आशा देवी स्वामी ने अतिथियों का स्वागत किया।