बीकानेर। बच्चों को शिक्षा मिले और शिक्षा में आ रही बाधा को दूर करना हमारा कर्तव्य है। साधुवाद है ऐसी सेवा संस्थानों को जो बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा के प्रति जागरूक है। यह विचार महावीर इंटरनेशनल बीकाणा वीरा केन्द्र के तत्वावधान में नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका ने शनिवार को भीनासर स्थित राजकीय बांठिया बालिका सीनियर माध्यमिक विद्यालय में स्वेटर व चश्मा वितरण के दौरान कही। महावीर इंटरनेशनल बीकाणा वीरा केन्द्र की अध्यक्ष संगीता डागा ने बताया कि संस्था द्वारा कक्षा पहली से तीसरी तक के 50 से अधिक बच्चों को स्वेटर व 40 बच्चों को चश्मे मुख्य अतिथि न्यास अध्यक्ष महावीर रांका के सान्निध्य में वितरित किए गए। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि नशामुक्ति डिप्टी डायरेक्टर चारू नाहटा ने कहा कि बच्चे स्वस्थ रहे और शिक्षा अनवरत जारी रहे ऐसा प्रयास संस्था का रहता है।
संस्था द्वारा समय-समय पर सरकरी स्कूलों में स्वास्थ्य कैम्प लगाया जाता है तथा शिक्षा सम्बन्धी आवश्यकताओं को पूरा किया जाता है। नाहटा ने बताया कि गत 7 दिसम्बर को नेत्र जांच शिविर लगाया गया जिसमें 200 बच्चों की जांच हुई जिनमें 40 बच्चों को चश्मे की आवश्यकता बताई गई। कार्यक्रम में भाजयुमो जिला महामंत्री विक्की गहलोत, मंजू बोथरा, उमा जैन, सरिता बोथरा, मनीषा डागा, हर्षा जैन, सरिता सेठिया तथा स्कूल की प्रधानाचार्य शशि वर्मा सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।