बीकानेर। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम के प्रयासों से सौ दिवसीय कार्य योजना में प्रधानमंत्री आवास योजना के लक्ष्य पूर्ण करने में जिला प्रदेशभर में दूसरे स्थान पर रहा है। जिला कलक्टर ने बताया कि वर्ष 2016-17, 2017-18 तथा 2018-19 के तहत दिए गए लक्ष्यों को पूर्ण करने में अधिकारियों को कड़ी मॉनिटरिंग करते हुए लक्षित कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए गए थे। इसी का परिणाम सामने आया कि एक माह से कम समय में बीकानेर जिला इस योजना के तहत लक्ष्य पूर्ण करने में राज्य भर में दूसरे स्थान पर रहा।
उन्होंने बताया कि 27 दिसम्बर को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले में विभिन्न वित्तीय वर्षों में 72.43 प्रतिशत कार्य पूर्ण किया गया। वहीं 11 फरवरी को प्राप्त की गई ऑनलाईन प्रगति के अनुसार में जिले में इस योजना के तहत करीब 84 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं।
इस अवधि के दौरान वर्ष 2016-17 के 95.15 प्रतिशत, वर्ष 2016-17 में 92.91 प्रतिशत तथा वर्ष 2018-19 के लिए लक्षित कार्य के 65.53 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं। गौतम ने बताया कि योजना के तहत प्रतिदिन करीब 72 कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। जिले में करीब 61 कार्य पूर्ण करते हुए 84 फीसदी लक्ष्य हासिल किया गया।(PB)