एक मुस्कान दिव्यांगों के नाम संस्था के द्वारा 23 जून 2019 को स्थान:- सेठ आनंदीलाल पोद्दार मूक बधिर विद्यालय, त्रिमूर्ति सर्किल, जयपुर (राज.) में एक विशाल दिव्यांग प्रथम परिचय सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। संवादाता को राहुल मेघवंशी ने बताया की जयपुर के बाहर से आने वाले प्रत्येक दिव्यांगों के लिए 1 दिन पहले रहने व खाने की पूरी व्यवस्था नि:शुल्क उपलब्ध थी।

इस विशाल परिचय सम्मेलन में मुख्य अतिथि आदरणीय विधायक साहब रफीक खान, आदर्श नगर और विशिष्ट अतिथि अर्चना शर्मा, कर्नल डीएस भाटी, संजय शर्मा, भगवान सिंह चौहान, भरत जोशी, हितेश सिंह, अंकित महेश्वरी, कल्पना सिंह, विपिन जैन उपस्थित थे। साथ में देशभर से आए कई संस्था के सम्माननीय गण व्यक्तित्व उपस्थित है।

mannat
इस विशाल प्रोग्राम सम्मेलन में लगभग 1500 लोगों ने भाग लिया तथा इस परिचय सम्मेलन में 565 रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरे गए। पूरे देश भर के कई दिव्यांग युवक-युवती भाग लेने आए थे। इसी उम्मीदों के साथ 8 जोड़ी उसी दिन बन गए और बाकी प्रोसेस में चल रहे हैं लगभग 7-8 जोड़ें अभी प्रोसेस में है।

अधिक से अधिक संख्या में पधारकर दिव्यांग युवक-युवतियों ने अपना योगदान दिया हैं, उन सब दिव्यांगों और सब लोगों को संस्था के संयोजक इस्हाक मोहम्मद ने तहे दिल से धन्यवाद अर्पित किया एवं हमेशा ऐसे ही सहयोग करने की अपील की। इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक इस्हाक मोहम्मद, राहुल मेघवंशी, महेंद्र कुमार जोशी जमनालाल मेघवंशी, हंसराज, प्रतिभा सिंह शेखावत, दिलिप काठात, रहिसा बानो, सन्नू बानो, हरिमोहन सेनी, कमरूद्दीन तथा संस्था के प्रत्येक सदस्य।