तीर्थ नगरी पुष्कर (अनिल सर) दीपो का त्योहार दीपावली हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया ।दीपावली के दिन भी कल खरीदारों की बाज़ारो में काफी भीड़ देखने को मिली तो वही मुन्हे बच्चो सहित युवाओं की टोलियां आतिशबाजी करके दीपावली का त्योहार हर्ष उल्लास के साथ मनाये तो वही दीपो ओर रोशनी से घर दुकाने ओर बाजार जगमगाते नजर आए लोगो ने इस अवसर पर अपने घरों तथा प्रतिष्ठानों की भव्य सजावट की चारों तरफ दीपो से ओर रोशनी से बाजार घर और प्रतिष्ठान जगमगाते नजर आ रहे थे तथा कई जगह दुकानदारों ने अपने स्तर पर शानदार सजावट कर रखी है बाज़ारो में कपड़ो ज्वेलर्स आतिशबाजी गन्ना पूजा सामग्री मिठाई ओर बर्तन वालो की दुकानों में खरीदारों की ज्यादा भीड़ नजर आई। तथा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर पालिका की तरफ से बाज़ारो की भव्य सजावट की गई।शाम को शुभमुहूर्त से ही घर घर मे ओर प्रतिष्ठानों में लक्ष्मी की पूजा की गई । तथा उसके बाद बच्चो ओर युवाओं की टोलियों ने जमकर आतिशबाजी की आज सुबह सभी ने अपने रिशेतदारो परिवार वालो ओर मिलने वालों के घर घर जाकर बड़ो को प्रणाम करके एंव अपनो से बराबर के लोगो को एक दूसरे को गले मिलकर ओर हाथ मिलाकर दीपावली की शुभकामनाएं एंव बधाई दी ओर राम राम किया इस दौरान कस्बे के अधिकांश प्रतिष्ठान बंद रहे बाज़ारो में भी लोग एक दूसरे को दीपावली की बधाइयां ओर शुभकामनाये देते नजर आए। वही दीपावली के त्योहार पर शांति और सुरक्षा व्यवस्था के लिए आईजी एंव एसपी के निर्देश पर सीआई नरेश शर्मा ने कस्बे में पहली बार जगह जगह पुलिस जाप्ता तैनात कर रखा है और लोगो को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कते नही आये और परेशानी न हो इसके लिए भी चप्पे चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात थे सीआई नरेश शर्मा स्वयं मुस्तेदी से कस्बे में सुरक्षा व्यवस्था का बार बार निरीक्षण कर रहे थे सभी ने इस बार पुलिस व्यवस्था की काफी सराहना की।
अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर पशु मेला आज से शुरू
अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर पशु मेला आज से शुरू हो गया इसका समापन समारोह 23 नवंबर को आयोजित किया जाएगा इसके अंतर्गत आज आईजी बीजू जॉर्ज जोसफ ने दीपावली एंव पुष्कर मेले की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया आज आईजी ने पुष्कर कस्बे सहित मेला क्षेत्र का सीआई नरेश शर्मा के साथ जायजा लेकर दीपावली के दौरान की गई सुरक्षा व्यवस्था की सराहना की तथा पुष्कर मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। मेला अवधि में प्रतिदिन परंपरागत खेल प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। पुष्कर पशु मेले का उद्घाटन समापन समारोह व्यवस्था तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में खेल प्रतियोगिता समिति की बैठक में अधिकारी को इस दौरान माकूल व्यवस्था करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि धार्मिक मेले का शुभारम्भ 16 नवंबर को आयोजित होगा मेले में आने वाले तीर्थयात्रियों क की सुविधा की दृष्टि से विशेष प्रबंध किए जाएंगे इस मौके पर विभिन्न विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई साथ ही विभिन्न गतिविधि अधिकारी नियुक्त किए गए जिला प्रशासन और नगर पालिका जुट गया है।
पुष्कर। विश्वविख्यात अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर पशु मेला 2018 की मेला अवधि कार्तिक शुक्ल एकम 8 नवम्बर से मार्गशीर्ष कृष्ण दूज 24 नवम्बर तक निर्धारित की गई है। झण्डा चौकी 8 नवम्बर को स्थापित होगी। चौकियां की स्थापना 10 नवम्बर से की जाएगी। ध्वजारोहण के साथ मेले की औपचारिक शुरूआत कार्तिक शुक्ल अष्टमी 16 नवम्बर को की जाएगी। इस दिन से सफेद चि_ी कटेगी। रवन्ना 17 नवम्बर कार्तिक शुक्ल नवमी से काटने की व्यवस्था रखी गई है। मेला प्रदर्शनी 19 नवम्बर से आरम्भ होगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कार्तिक शुक्ल अष्टमी 16 नवम्बर से चतुर्दशी 22 नवम्बर तक किया जाएगा। पशु प्रतियोगिताएं 19 नवम्बर से 22 नवम्बर के मध्य आयोजित होगी। पुरस्कार वितरण समारोह कार्तिक शुक्ल पूर्णिमा 23 नवम्बर को आयोजित किया जाएगा। मेले का समापन मार्गशीर्ष कृष्ण दूज 24 नवम्बर को होगा ।कार्तिक शुक्ला एकादशी से पूर्णिमा तक पवित्र सरोवर के बावन घाटों पर पञ्चतीर्थ महास्नान होगा। इस महास्नान में देश के कौने कौने से हजारों साधु संतों के साथ-साथ लाखों की तादात में श्रदालुओं की भीड़ उमड़ेगी। पुष्कर मेले में आने वाले पशुपालकों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किये जाएंगे।
गोवर्धन भगवान की सुहागिन महिलाये पूजा की*
तीर्थ नगरी पुष्कर में आज सुहागिन महिलाएं अल सुबह से ही अपने घरों के बाहर भगवान गोवर्धन नाथ की पूजा करना शुरू कर दिया तथा पूजा करने के बाद सूर्य चौक में स्थित प्राचीन गोवर्धन नाथ भगवान के दर्शन कर सरोवर के बावन घाटो की परिक्रमा करके अपने रिशेतदारो परिवार वालो से दीपावली के राम राम की सुबह से ही प्राचीन गोवर्धन नाथ मंदिर में दर्शनार्थियों की भीड़ शुरू हो गई। अन्नकूट महोत्सव आज से* तीर्थ नगरी पुष्कर में आज से अन्नकूट महोत्सव का शुभारंभ हो जाएगा एक सप्ताह तक चलने वाले अन्नकूट महोत्सव में विभिन्न मन्दिरो में अन्नकूट का भोग लगाकर श्रदालुओ मे वितरण किया जाएगा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी धार्मिक नगरी में कई स्थानों पर अन्नकूट महोत्सव काआयोजन किया जाएगा जिसमे भगवान के अन्नकूट के साथ साथ छप्पन भोग की झांकी सजाकर भगवान का विशेष श्रंगार किया जाएगा।
तीर्थ नगरी पुष्कर में जगह जगह आग लगी पुलिस और दमकल गाड़ी ने दिखाई फ्रुती बड़े हादसे टले
त्तीर्थ नगरी पुष्कर में कल जगह जगह आग लगने से दमकल ओर पुलिसकर्मियो को काफी भागम दौड़ करनी पड़ी और सभी जगह तुरन्त मोके पर पहुंचकर आग पर काबू पाकर बड़े हादसे को रोक दिया कल खरेखड़ी रोड पर कचरे के ढेर में आग लगने से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पुरुहूता पहाड़ी को अपने आगोश में ले लिया आग की खबर फैलती है आसपास के लोगों सहित नगर पालिका की दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पा लिया आग से हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन काफी पेड़ जलकर राख हो गए।वही रात्रि में आईडीएसएमटी कॉलोनी वामदेव रोड़ ओर गनाहेड़ा में पटाखो की चिंगारियों से आग लग गई जिसकी सूचना नगर पालिका को मिलते ही मौके पर दमकल गाड़ी ओर पुलिसकर्मियों ने पहुंचकर तुरन्त आग पर काबू पा लिया जिसके चलते कोई जनहानि नही हई ओर नही कोई किसी के ज्यादा नुकसान।
भव्य सुंदरकांड का पाठ 10 नवंबर से शुरू होगी भव्य भागवत कथा*
तीर्थ नगरी पुष्कर में सुप्रसिद्ध कपड़ा व्यवसाय लाला इंटरनेशनल एंव जिम्मी इंटरनेशनल के मालिक गोपाल जी रामावतार जी क्रांति लाल संजय जिम्मी एंव निक्की के होटल जगत प्लेस के सामने नवग्रह के प्रवेश के शुभ अवसर पर आज भव्य सुंदरकांड का पाठ का आयोजन किया गया जिसमें पुष्कर के प्रसिद्ध गायक गिरी पाराशर कालू पुरूषोतम ने शानदार संगीत में सुंदरकांड पाठ की प्रस्तुति दी तो वहीं 10 नवंबर को भव्य कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारंभ होगा कथा का रसपान प्रसिद्ध कथा वाचक बालसुख आशुतोष जी महाराज अपनी अमृतवाणी से कथा का रसपान कराएंगे।(PB)