बीकानेर । नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाईजेशन के चिकित्सकों का 100 सदस्य दल NMOCON-2017 की वार्षिक कान्फ्रेंस में भाग लेने के लिए सरदार पटेल आयुर्विज्ञान महाविद्यालय से साइकिलों पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, जोधपुर के लिए मंगलवार को रवाना हुआ।
साइकिल चिकित्सक दल को सुबोध गिरी महाराज, महापौर नगर निगम नारायण चौपडा, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप सिंह कपूर, केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री के निजी सहायक तेजाराम मेघवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेन्द्र चौधरी और उप प्राचार्य डॉ. रंजन माथुर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
नेशनल मेडिकोज आर्गेनाईजेशन के डॉ. कुलदीप चौधरी ने बताया कि उत्तम स्वास्थ्य का संदेश देने विश्वव्यापी कार्बन एमिशन के प्रभाव से पर्यावरण को मुक्त रखने, ईधन की बचत का संदेश देने के लिए 100 सदस्य चिकित्सक दल साइकिल पर 255 किमी की यात्र कर जोधपुर पहुंचेगा। हीरो साइकिल के मुख्य महाप्रबंधक पंकज मुंझाल ने चिकित्सकों के इस प्रयास को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अभिनव पहल बताते हुए केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री माननीय श्री अर्जुन राम मेघवाल की प्रेरणा से 100 साईकिल (50 महिला र्साकिल सहित) निःशुल्क उपलब्ध करवाईं। तेजाराम मेघवाल एवं डॉ कुलदीप चौधरी ने इसके लिए हीरा साइकिल समूह का आभार जताया।