रामदेवरा में चल रहे लंगर व पेयजल व्यवस्था का किया अवलोकन
रामदेवरा। भल्ला फाउन्डेशन ट्रष्ट के तत्वावधान में रामदेवरा में संचालित धर्मशाला में चल रहे लंगर एवं पेयजल व्यवस्था का अवलोकन राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री डॉ बुलाकी दास कल्ला ने किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री बुलाकी दास कल्ला ने रोटी बनाने की आटोमेटिक मशीन को भी देखा । उपस्थित भक्तों को सम्बोधित करते हुए कल्ला ने कहा कि बाबा रामदेव जी की कृपा से देश में अमन चैन बना रहे और सुखी जीवन हो । ट्रस्ट के व्यवस्थापक एडवोकेट हीरालाल हर्ष ने बताया कि संस्था पिछले 35 वर्षों से रामदेवरा में लंगर एवं पेयजल की नि:शुल्क व्यवस्था कर रही है, हर्ष ने बताया कि धर्मशाला में आवास, भोजन, चाय एवं चिकित्सा व्यवस्था भी करती है।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री बुलाकी दास कल्ला का सम्मान किया गया। संस्था के उपाध्यक्ष सोहनलाल सेठी, मुरली मनोहर पुरोहित, मदन मोहन व्यास,जिला परिषद सदस्य आशाराम, खेताराम मेघवाल, नारायण दास रंगा, बिन्दु प्रसाद रंगा , कैलाश मोहता, ओमप्रकाश सोनी, पप्पू छींपा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।(PB)