13feb

नई दिल्ली। बीकानेर। साहित्य अकादेमी ए नई दिल्ली के 12 फरवरी से आरम्भ हुए साहित्योत्सव में मुख्य पुरस्कार अर्पण समारोह दिल्ली के कमानी सभागार में आयोजित हुआ जिसमें अकादेमी से अधिस्वीकृत 24 भारतीय भाषाओं के साहित्यकारों को मुख्य पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।

WhatsApp Image 2018-02-09 at 2.50.58 PM
बीकानेर के जाने.माने कवि.आलोचक डॉण्नीरज दइया को वर्ष 2017 के राष्ट्रीय मुख्य पुरस्कार से समादृत किया गया । दइया को यह पुरस्कार उनकी राजस्थानी भाषा की कृति श्बिना हासलपाईश् के लिए प्रदान किया गया । इस कृति में आधुनिक राजस्थानी कहानी के समग्र मूल्यांकन के साथ ही पच्चीस कहानीकारों के कहानी विधा के अवदान को विवेचित किया गया है जिसे राजस्थानी आलोचना की महत्वपूर्ण उपलब्धि माना गया है । पुरस्कार स्वरुप डॉण्नीरज दइया को एक लाख रुपये व ताम्रपत्र अकादेमी अध्यक्ष डॉण्चन्द्रशेखर कम्बार ने अर्पित किए।

kishan sweets
पुरस्कार अर्पण समारोह में सम्भागियों का स्वागत अकादेमी सचिव केण्श्रीनिवास राव ने किया । मुख्य अतिथि के रुप में प्रख्यात लेखक किरन नागरकर ने समकालीन साहित्यिक परिदृश्य व चुनौतियों पर विचार साझा किए । कार्यक्रम में राजस्थानी के पूर्व संयोजक डॉण्अर्जुनदेव चारणए वर्तमान संयोजक मधु आचार्य श्आशावादीश्ए कवि नवनीत पांडेए कवि.कथाकार राजेन्द्र जोशीए कथाकार रजनी छाबडाए लहरीराम मीणा आदि उपस्थित थे । अकादेमी अध्यक्ष माधव कौशिक ने आभार ज्ञापित किया ।

You missed