बीकानेर । मुक्ति संस्थान एवं स्वामी कृष्णानंद फाऊंडेशन बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान में वरिष्ठ साहित्यकार बुलाकी शर्मा के षष्ठीपूर्ति के अवसर पर सोमवार को जाने-माने कवि आलोचक डॉ. नीरज दइया द्वारा विरचित समालोचनात्मक पुस्तक ‘बुलाकी शर्मा के सृजन-सरोकार’ का लोकार्पण होगा।
मुक्ति के सचिव कवि कहानीकार राजेन्द्र जोशी ने बताया कि सूर्य प्रकाशन मंदिर द्वारा प्रकाशित पुस्तक का लोकार्पण एवं षष्ठीपूर्ति समारोह में वरिष्ठ आलोचक-शिक्षाविद डॉ. उमाकांत गुप्त अध्यक्षता करेंगे, वरिष्ठ नाटककार कवि लक्ष्मीनारायण रंगा मुख्य अतिथि होंगे एवं वरिष्ठ नाटककार-गीतकार आनंद वी. आचार्य विशिष्ट अतिथि होंगे। जोशी ने बताया कि स्थानीय ढोलमारू होटल के सभागार में शाम 05 बजे साहित्यकार बुलाकी शर्मा को उनके 60 वर्ष के जीवन काल में पचास बसंत साहित्य के आंगन में बीतने और साहित्य के क्षेत्र में बीकानेर का नाम राष्ट्रीय फलक पर ले जाने के उपलक्ष्य में सम्मान किया जाएगा। जोशी ने कहा कि केंद्रीय साहित्य अकादेमी से सम्मानित बुलाकी शर्मा प्रदेश में हिंदी और राजस्थानी के वरिष्ठ रचनाकार के रूप में पहचाने जाते हैं। उन्हें अनेक मान-सम्मान और पुरस्कार मिल चुके हैं तथा उनकी विविध विधाओं में लगभग तीस पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है।
स्वामी कृष्णानंद फाऊंडेशन के हिंगलाज दान रतनू ने बताया कि बुलाकी शर्मा के षष्ठीपूर्ति समारोह के अवसर पर डॉ. नीरज दइया की पुस्तक पर तथा बुलाकी शर्मा के अबदान पर साहित्यकार विचार साझा करेंगे। रतनू ने कहा कि डॉ. नीरज दइया की हिंदी और राजस्थानी में अनेक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं और वे कवि और आलोचक के रूप में विशेषकर पहचाने जाते हैं कार्यक्रम के अवसर पर पुस्तक की रचना-प्रक्रिया पर वे अपनी बात रखेंगे।
सूर्य प्रकाशन मंदिर के प्रशांत बिस्सा ने बताया कि ‘बुलाकी शर्मा के सृजन-सरोकार’ के माध्यम से कृतिकार और कृति के नायक बुलाकी शर्मा को और अधिक जानने-समझने का अवसर मिलेगा।