बीकानेर, ( ओम एक्सप्रेस ) । डीआरडीओ के पूर्व निदेशक रहें और ईसीबी कॉलेज ।के प्रिंसिपल डॉ एचपी व्यास( हनुमान) व्यास का आज निधन हो गया। मिली जानकारी के अनुसार डॉ व्यास का ईलाज गुंडगाव के मेदांता अस्पताल में चल रहा था। ईलाज के दौरान सोमवार की 5 बजे अलसुबह व्यास ने अंतिम सांस ली। शाम 5 बजे तक व्यास के पार्थिव शरीर को बीकानेर उनके निवास स्थान जेएनवी कॉलोनी लाया जाएगा। डॉ व्यास का निधन बीकानेर के लिए बड़ी क्षति है।