बीकानेर। जिला देहात कांग्रेस कार्यालय में प्रात: 9:15 बजे राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी व जिला देहात कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत ने आगामी 10 अक्टूबर से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की बीकानेर ”महासंकल्प रैली” के लिए मंत्रोचार के साथ विधि विधान से पीले चावल बनवाए। नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने राहुल गांधी की”महासंकल्प रैली”के लिए विधानसभा वार तमाम पूर्व व वर्तमान पदाधिकारिगणों, जनप्रतिनिधिगणों, एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं व किसानों को ”महासंकल्प रैली” को सफल बनाने हेतु पीले चावल बांटकर जिम्मेदारियां सौंपी। उन्होने कहा कि भाजपा के कुशासन से आमजनता तथा हर वर्ग दु:खी है तथा हमने यह संकल्प लिया है कि हम दु:खी जनता की पीडा का समन करने के लिए 2018 में होने वाले चुनावों में कांग्रेस पार्टी की बहुमत से सरकार बनाएगें तथा इस भाजपा रूपी तानाशाही राज को उखाड फेंकेगे। देहात अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी की ”महासंकल्प रैली” के लिए हमने स्थानीय मेडिकल कॉलेज ग्राउण्ड का चयन है।
जिसकी क्षमता ज्यादा है और”महासंकल्प रैली” में हमने लगभग पांच लाख लोगों की भीड एकत्रित करने का लक्ष्य रखा है। हम रैली में आने वाले तमाम लोगों की बैठने, पानी सहित तमाम सुविधाओं की सुचारू व्यवस्था करने का प्रयत्न करेंगे। उन्होने कहा कि हमने जिले के तमाम शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के ब्लॉकों में ब्लॉक अध्यक्षों सहित सम्बन्धित पदाधिकारियों को गांव, ढाणी तथा अन्तिम छौर तक बसे प्रत्येक घर में पीले चावल देकर रैली में आने का आमंत्रण देने की पूर्ण व्यवस्था की है। प्रदेश संगठक मार्शल प्रहलादसिंह ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के देहात कांग्रेस क ार्यालय में पधारने पर देहात अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत की अध्यक्षता में माल्यार्पण व साफा पहनाकर देहात कांग्रेस पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया।
मार्शल ने बताया किपिले चावल बनाने के कार्यक्रम में जायल प्रधानरिद्धकरण चौधरी,कृषि मण्डी सुजानगढ चैयरमेन प्रतिनिधि भंवरलाल ढाका,जिला उपाध्यक्ष नारायणसिंह चारण, हनुमान चौधरी, कांग्रेस नेता शशीकान्त शर्मा देहात यूथ कांग्रेस अध्यक्ष बिशनाराम सियाग, देहात क ोषाध्यक्ष कौशल दुग्गड,ब्लॉक अध्यक्ष कानाराम कूकणा, देशनोक नगर अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, देहात प्रवक्ता ओमप्रकाश सैन, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष पुखराज गोदारा, नोपाराम जाखड,पूनमचन्द भाम्भू,अल्पसंख्यक अध्यक्ष अकरम सम्मा, ओबीसी अध्यक्ष हसन अली गौरी, सम्भाग अध्यक्ष अम्बाराम इणखिया, प्रदेश महासचिव सुषमा बारूपाल, मनोज कुमार मूण्ड, महेन्द्र कूकणा देहात विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष ओमप्रकाश जाखड, श्रवण कुमार गाट, आईटीसेल समन्वयक रामरतन कडवासरा, रामनीवास, सीताराम नायक, सहीराम सीगड, गणेशाराम दावां, देहात महिला अध्यक्ष शशिकला राठौड, देहात सेवादल प्रेमलता राठौड, नोखा ब्लॉक राधा भार्गवब्लॉक अध्यक्ष कान्ता कंवर, धनराज सौंलकी,रतनगढ, चुरू, रावतसर, हनुमानगढ, गंगानगर, इत्यादि क्षेत्रों से आए पदाधिकारिगण उपस्थित रहें तथा सभी को पिले चावल देकर अपने-अपने क्षेत्रों में घर-घर बांटने की जिम्मेदारी सौंपी।(PB)