बीकानेर। ज्ञान विधि पी.जी. महाविद्यालय बीकानेर की संकाय सदस्या सुमन बिश्नोई को पी.एच.डी. की उपाधि मिलने के उपलक्ष में एक समारोह का आयोजन महाविद्यालय के प्रांगण में किया गया। डॉ. सुमन बिश्नोई ने टांटिया युनिवर्सिटी श्रीगंगानगर से चैजिंग मॉडल ऑफ कांस्टिट्यूश्नल गवर्नेस: एन इंडियन प्रस्पेक्टिव विषय पर अपना शोध महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बी.एल. बिश्नोई के निर्देशन में पूर्ण किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. बी.एल. बिश्नोई ने इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि मार्ग में आने वाली कठिनाईयों पर अपनी दृढ इच्छा शक्ति द्वारा विजय प्राप्त कर उन्होने यह मुकाम हासिल किया है।
उन्होने उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी। इस अवसर पर महाविद्यालय के संकाय सदस्य डॉ. इकबाल अहमद, डॉ. योगेश पुरोहित, डॉ. सन्तोष बिश्नोई, श्री राकेश कुमार, श्री विद्याधर कुमार, श्री अशोक करनाणी, श्री रतनलाल आदि ने भी शुभकामना दी।
महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता श्री प्रमोद खन्ना व सचिव श्री ज्ञान प्रकाश बिश्नोई ने उनके डॉक्टेऊट की उपाधि मिलने पर बधाई संदेश देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।