बीकानेर। कोलकाता में 12 से 17 नवंबर 2016 तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय नाट्य समारोह जश्न-ए-रंग में बीकानेर के हास्य नाटक दुलारी बाई का मंचन किया जायेगा। भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से होने वाले समारोह के दूसरे दिन 13 नंवबर को इस नाटक का मंचन कोलकाता के प्रीटोरिया स्ट्रीट के ज्ञान मंच ओडिटोरियम में होगा। सुधेष व्यास के निर्देषन में होने वाले इस नाटक के अलावा समारोह में भारतीय रंगमंच के प्रसिद्व निर्देषक त्रिपुरारी शर्मा, सुरेश भारद्वाज, उमा झुनझुनवाला के नाटको का भी मंचन होगा। समारोह का उद्घाटन प्रसिद्व रंगकर्मी रामगोपाल बजाज द्वारा किया जायेगा। मणि मधुकर के लिखे इस नाटक में राजस्थानी लोककथा के द्वारा बीकानेरी रम्मत, कच्छी घोडी लोक नृत्य, गणगौर गीत, बीकानेरी सावे के विवाह गीत, होली गीत, मांड आखातीज के गीत के साथ साथ लोक संस्क्ृति, स्थानीय बोली,और परिवेश को समाहित कर संम्पूर्ण प्रदर्शन को हास्य के माध्यम से प्रस्तुत किया जायेगा।