dusty whirlwind

बीकानेर / OmExpress News मौसम विभाग की चेतावनी के बाद सोमवार दोपहर बाद धूल भरा बवंडर बीकानेर जिले के खाजूवाला पहुंच गया। खबर अपडेट किए जाने तक खाजूवाला में पूरी तरह चहुंओर अंधेरा छा गया।

धूल के गुबार के चलते स्वयं के हाथ भी दिखने मुश्किल हो गए। खाजूवाला में भयंकर उठे धूल भरे बवंडर को देखते हुए बीकानेर जिला प्रशासन ने भी अलर्ट कर दिया है। Dusty Whirlwind Bikaner

खाजुवाला में उठा रेतीला बवंड़र – Dusty Whirlwind Bikaner

[huge_it_slider id=”11″]

देश के 20 राज्यों में जिस आंधी-तूफान और भारी बारिश की चेतावनी दी गई थी उसकी शुरुआत हो गई है। राजस्थान में इस तूफान ने बीकानेर के सीमावर्ती इलाकों से प्रवेश किया है।

शाम पांच बजे से सीमावर्ती इलाकों में अचानक बदला मौसम शुरू हुआ। सबसे पहले खाजूवाला कस्बा इलाके रेत का गुब्बार उमड़ा।

पाकिस्तान की तरफ से आई तेज हवाओं के साथ बादल गरजने लगे. कुछ ही देर में खाजूवाला के साथ रावला, घड़साना में भी बवंडर पहुंच गया। कई जगह तेज गर्जना के बूंदाबांदी भी शुरू हो गई है। Dusty Whirlwind Bikaner

मौसम हुवा सुहावना, आंधी के बाद हुई बरसात, लाइट गुल

मौसम खराब रहते शहर में शहर की बत्ती गुल कर दी गयी, तूफ़ान के तुरंत बाद बारिश के होने से मौसम कुछ सुहावना से हो गया। जिससे आमजन को कुछ राहत की साँस मिली।

मौसम विभाग ने दी है चेतावनी

मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में देश के 20 राज्यों में भारी बारिश और तूफान की चेतावनी दी है। विभाग के अनुसार, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में आंधी-तूफान के साथ ओले भी गिर सकते हैं।

इसके अलावा असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, केरल, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश की आशंका है। Dusty Whirlwind Bikaner

बिगड़े मौसम से जा चुकी है 124 लोगों की जानें

बता दें कि पिछले दिनों उत्तरी और पूर्वी भारत में बिगड़े मौसम से 124 लोगों की जान चली गई थी। वहीं 7 और 8 मई की चेतावनी के देखते हुए हरियाणा सरकार ने राज्य के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है।

राज्य के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने बताया कि मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। Dusty Whirlwind Bikaner