बीकानेर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड, मण्डल मुख्यालय बीकानेर द्वारा राजकीय बांठिया बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय भीनासर में आयोजित कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन ही बालिकाओ का उत्साह चरम पर रहा और शिविर में दूसरे दिन ही 290 बालिकाओं ने पंजीकरण करवाया है।

सीओ एवं शिविर संचालक जसवन्तसिंह राजपुरोहित के अनुसार शिविर में विभिन्न प्रशिक्षण यथा सिलाई, मेहन्दी, नृत्य, कम्प्यूटर, सौन्दर्य प्रसाधन, इंग्लिश स्पोकन, टाई एण्ड डाई, आत्मरक्षा साजसज्जा पंटिंग आदि का प्रशिक्षण दिया जायेगा। 11 मई से 18 जून तक संचालित इस कौशल विकास शिविर में समय समय पर भम्रण, दिवसों का आयोजन, विभिन्न प्रतियोगिताओ, दिवसों, उत्सवों, आदि का आयोजन भी किया जायेगा। प्रात: 7.30 से 11.00 बजे तक आयोज्य इस शिविर में प्रधानाचार्य शशि शर्मा स्थानीय संघ सचिव प्रभूदयाल गहलोत, आदि द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है।