बोहरा अध्यक्ष, बोथरा सचिव मनोनीत

बाड़मेर। श्री वर्द्धमान स्वामी जिनालय ट्रस्ट जूना केराडू मार्ग, बाड़मेर की नवीन कार्यकारिणी के चुनाव मंगलवार को जिनालय प्रांगण में चुनाव अधिकारी मुकेश बोहरा अमन की देखरेख में सर्वसम्मति से सम्पन्न हुए । जहां बैठक का आगाज नवकार महामंत्र के पावन स्मरण के साथ हुआ । तत्पश्चात् चुनाव अधिकारी मुकेश बोहरा अमन ने उपस्थित नवीन सदस्यों को विधिवत् ट्रस्टी पद की शपथ दिलाई । बैठक में समस्त सदस्यों ने नवीन अध्यक्ष के लिए आपसी विचार-विमर्श किया और अपने विचार रखे ।

thar star enterprises new

बैठक में अध्यक्ष पद के लिए दो नामों में सर्वसम्मति बनाते हुए मदनलाल बोहरा को अध्यक्ष चुना गया । तत्पश्चात् अन्य सभी पांचों पदों पर सर्वसम्मति से निर्णरू लिए गए। जिसमें सचिव पद पर सम्पतराज बोथरा, उपाध्यक्ष पद पर मांगीलाल संखलेचा, कोषाध्यक्ष पद पर जगदीशचन्द छाजेड़, सह-सचिव पद पर जोगेन्द्र वड़ेरा तथा सह-कोषाध्यक्ष पद पर सम्पतराज छाजेड़ को चुना गया । जिस पर अध्यक्ष मदनलाल बोहरा व सचिव सम्पतराज बोथरा ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया । वहीं पूर्व अध्यक्ष प्रकाशचन्द सेठिया ने सबको बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।

बैठक में 19 नवीन ट्रस्टियों में से 16 नवीन ट्रस्टी उपस्थित हुए । जिसमें निवर्तमान अध्यक्ष प्रकाशचन्द सेठिया, ट्रस्टी जयप्रकाश बोहरा, रतनलाल मालू, जितेन्द्र मालू सम्पतराज धारीवाल, संजय बोथरा, सम्पतराज सिंघवीं, पारसमल सिंघवीं, पारसमल भंसाली, बाबुलाल नाहटा, भोमराज श्रीश्रीमाल आदि सम्माननीय सदस्यगण उपस्थित रहे । बैठक के अन्त में चुनाव अधिकारी ने सर्वसम्मति से चुनाव के लिए सभी गोत्रों व ट्रस्टियों का धन्यवाद व आभार ज्ञापित किया ।

garden city bikaner