बीकानेर। उपक्षेत्रीय रोजगार कार्यालय द्वारा आज राजकीय आई टी आई कॉलेज में कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में करीब हजारों अ यर्थियों ने हिस्सा लिया। सहायक निदेशक हरगोबिन्द मित्तल ने बताया कि मु य अतिथि महापौर नारायण चौपड़ा व निगम के कार्यवाहक आयुक्त जगमोहन हर्ष थे। मित्तल शिविर में होने वाली गतिविधियों एवं भाग लेने आई क पनियों एवं अन्य संस्थानों के बारे मेें विस्तार से बताया। शिविर स्थल पर विभागीय योजनाओं एवं गतिविधियों से स बन्धित लेक्स भी लगाए गए।
महापौर ने कहा कि युवाओं को निजी क्षेत्र में मौजूद रोजगार की संभावनाओं का लाभ उठाना चाहिए। आयुक्त हर्ष ने कहा कि युवाओं को अपने हुनर का विकास करना चाहिए ताकि वे आत्मविश्वास के साथ स्वयं का रोजगार स्थापित किया जा सके। इस मौके पर रोजगार की क्षमता बढ़ाने के लिये राजस्थान कौशल विकास निगम, आईटीआई, आरसेटी, एनयूएलएम द्वारा स्किल डवलपमेंट ट्रेनिंग देने के लिए आवेदन भरवाये गये ।
शिविर में नियोजकों द्वारा क प्यूटर ऑपरेटर, सुपरवाईजर, इंजीनियर, टेक्नीशियन, शिक्षक, सहायक कर्मचारी, स्वागतकर्ता, लिपिक, नर्सिंग स्टाफ, सॉ टवेयर डवलपर, बीमा एडवाईजर, हैल्पर, सिक्योरिटी गार्ड, सेल्समेन, फीटर, इलैक्ट्रिषियन, वेल्डर, सफ ाई कर्मचारी, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एवं अन्य विभिन्न पद मिलाकर लगभग 1000 रिक्तियां की भर्ती प्रक्रिया की गई।(PB)