students

तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने दी मंजूरी

OmExpress News / Jaipur / राजस्थान में इंजीनियरिंग में दाखिले के लिए 12वीं के मार्क्स को मेरिट का आधार बनाया गया है। सीबीएसई बोर्ड द्वारा देश में दसवीं और बारहवीं कक्षा के रिजल्ट्स घोषित किए जा चुके हैं। जिसके बाद अब राज्य में इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले को लेकर भी तकनीकी शिक्षा विभाग ने स्पष्ट निर्णय जारी कर दिया है। (Admission Based on 12th Merit)

मेरिट होगा आधार

राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में बारहवीं कक्षा के अंकों के आधार पर मेरिट तेयार की जाएगी और इसी के आधार पर छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। गुरुवार को तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने विभागीय बैठक में इस सुझाव को मंजूरी दे दी है। तकनीकी शिक्षा विभाग एडमिशन प्रक्रिया के साथ ही आगामी सत्र की तैयारी में जुट गया है।

Syhthesis North India

पढ़ाई को ऑनलाइन करने और कोरोना महामारी के दौरान शिक्षा में नवाचार पर जोर दिया जाएगा। तकनीकी शिक्षा विभाग, राजस्थान सरकार के अंतर्गत संचालित समस्त 11 अभियांत्रिकी महाविद्यालयों की बोर्ड ऑफ गर्वनर्स की बैठक इन दिनों नियमित रूप से ली जा रही है।