नई दिल्ली,(दिनेश शर्मा “अधिकारी”)। निलंबित आईपीएस जीपी सिंह को मजिस्ट्रेट लीना अग्रवाल की कोर्ट में पेश कर दिया गया है. आरोपी जीपी सिंह को आज ही ईओडब्ल्यू की टीम गुड़गांव से लेकर रायपुर पहुंची थी. जानकारी के मुताबिक EOW की टीम जीपी सिंह को लेकर कोर्ट से रिमांड मांगी है. वहीं कोर्ट जाते वक्त जीपी सिंह ने कहा थी कि हमारी प्रोपर्टी नहीं है, न उससे हमारा कोई लेना देना है, मेरे खिलाफ आरोप फेब्रिकेटेड (बनावटी) है, आप FIR देखेंगे तो आपको समझ आ जाएगा, कि उसमें प्रॉपर्टी मेरे पिताजी की है, हमारी प्रोपर्टी नही है, न उससे हमारा लेना देना है.जानकारी के मुताबिक EOW ने 7 दिन की रिमांड का आवेदन किया था. लेकिन EOW के वकील मिथिलेश वर्मा और बचाव पक्ष के वकील कमलेश पांडे के बीच बहस के बाद कोर्ट ने जीपी सिंह के 2 दिनों की रिमांड मंजूर की है. बता दें कि 14 जनवरी की शाम 5 बजे तक जीपी सिंह को पुनः कोर्ट में पेश करना होगा।
गिरफ्तार एडीजी सिंह एसीबी प्रमुख भी रहे है………
छत्तीसगढ़ के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक गुरजिंदर पाल सिंह को हरियाणा के गुड़गांव से गिरफ्तार किया । गुरजिंदर छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के प्रमुख रह चुके हैं। उन पर भ्रष्टाचार, आय से अधिक संपत्ति रखने और राजद्रोह के आरोप हैं और वो निलंबित हैं। 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी गुरजिंदर पाल सिंह को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का करीबी बताया जाता है। पिछले साल जुलाई में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो और आर्थिक अपराध ब्यूरो ने उनके रायपुर स्थित घर समेत, 15 से भी अधिक अलग-अलग जगहों पर छापा मारा पांच दिन बाद पुलिस ने उनके घर के पीछे से बरामद डायरी और फटे हुए कुछ पन्नों को आधार बना कर राजद्रोह का मामला दर्ज कर लिया। इसमें कहा गया कि डायरी में गुरजिंदर द्वारा नेताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां लिखी गई हैं।

