गंगाशहर। करुणा इन्टरनेशनल के तत्वावधान में आयोजित करुणा कथाओं पर आयोजित परीक्षा में बीकानेर केन्द्र के अन्तर्गत 2500 विद्यार्थियों ने भाग लिया। करुणा इन्टरनेशनल बीकानेर के महामंत्री सतीश पोपली ने बताया कि यह परीक्षा कक्षा 4 से 7 कनिष्ठ व कक्षा 8 से 12 वरिष्ठ वर्ग में 2 समूहों में आयोजित की गई। आयोजन प्रभारी जतनलाल दूगड़ ने बताया कि इस परीक्षा में बीकानेर, गंगाशहर, भीनासर, उदयरामसर, लालमदेसर सहित कुल 23 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। ताराचन्द बोथरा ने बताया कि परीक्षा में विद्यालय स्तर पर प्रथम द्वितीय व तृतीय आने वाले विद्यार्थियों के साथ ही 50 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त होने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र व नगद ईनाम राशि प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा। एज्यूकेशन ऑफिसर घनष्याम स्वामी ने बताया कि करुणा कथाओं पर आधारित इस प्रकार की परीक्षा बहुत महत्वपूर्ण व उपयोगी है। रूचिकर कहानियां गौर से पढ़ना व समझना विद्यार्थियों के नैतिक संस्कार निर्माण की दृष्टि से बहुत कारगर होता है। साध ने बताया कि गंगाशहर के ही. सो. रामपुरिया सी. से. स्कूल, सेन्ट खेतेश्वर एज्यूकेशन सोसायटी, श्री गोपेश्वर विद्यापीठ, ही.सो. रामपुरिया विद्यानिकेतन, शिव सेकण्डरी स्कूल, भीनासर के श्री पूर्णेष्वर विद्या मन्दिर, श्री नोविना शिक्षण संस्थान, सुजानदेसर के आदर्ष शिक्षा निकेतन, रामदेव विद्या मन्दिर, ज्योतिबा विद्या निकेतन, रोॅयल एकेडमी व आदर्श विद्या मन्दिर उदयरामसर, सनराइज एकेडमी, महावीर इंगलिश स्कूल, लालमदेसर के श्री मेहाई शिखण संस्थान, बज्जु के शिव शक्ति इंगलिश स्कूल, बीकानेर के विक्टोरियस पब्लिक सी. से. स्कूल, नालन्दा पब्लिक सी. से. स्कूल, गुरूदेव पब्लिक स्कूल, प्रभात बाल मन्दिर, शिव विद्यापीठ संस्थान, विद्या भारती आदि स्कूलों में वरिष्ठ व कनिष्ठ वर्ग के विद्यार्थियों ने मानवीय बोध कथाएं, शाकाहार, करुणा कथाऐं भाग 1 आदि पुस्तकों के अध्ययन कर यह परीक्षा दी है। लूणकरण छाजेड़ ने बताया कि परीक्षा आयोजन करने वाली शालओं को भी करुणा अन्तरराराष्ट्रीय के साथ ही बीकानेर केन्द्र द्वारा भी पुरस्कृत किया जाता है।
श्री गोपेश्वर विद्यापीठ द्वारा मनाये जा रहे प्रकृति संरक्षण सप्ताह ‘प्रवाह’ का समापन
बीकानेर | श्री गोपेश्वर विद्यापीठ सैकेण्डरी स्कूल के इको क्लब एवं करूणा क्लब के तत्वावधान में प्रकृति संरक्षण सप्ताह ‘प्रवाह ‘ का समापन हुआ विद्यापीठ के समन्वयक गिरिराज खैरीवाल ने बताया कि समापन दिवस पर दुकानदारों को कचरा पात्रों का वितरण छात्र.छात्राओं द्वारा किया गया | सुबह श्री गंगा गौशाला एवं पशु अस्पताल का भ्रमण कर साफ सफाई का कार्य क्लब प्रभारी राणसिंह राजपुरोहित के निर्देशन में छात्रों द्वारा किया गया | शाला प्रधानाध्यापिका भंवरीदेवी के मार्गदर्शन में छात्राओं द्वारा पौधरोपण किये गये|
समन्वयक खैरीवाल ने बताया कि प्रवाह के तहत आयोजित गतिविधिया में अव्वल रहने वाले प्रतियोगियों को शीघ्र ही समारोहपूर्वक पुरस्कृत किया जायेगा , साथ ही समस्त संभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रोत्साहन बाबत दिया जायेंगे|
’विद्यालय प्रदर्शनी’ का उद्घाटन
मेलबोर्न सैकण्डरी स्कूल में आयोजित ’विद्यालय प्रदर्शनी’ का उद्घाटन मुख्य अतिथि जनस्वास्थ्य अभ्यांत्रिकी विभाग के अधिशाषी अभियन्ता विकास गुप्ता और कोषाधिकारी योगिता गोयल ने किया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल भार्गव ने बताया कि प्रदर्शनी में छात्रा-छात्राओं ने विज्ञान के सिद्धान्तों पर आधारित कई उपकरण जैसे रेन डिटेक्टर,इलेक्ट्रोमेटिक क्रेन,रेन हार्वेस्टिंग,पवन चक्की,फायर डिटेक्टर,मेटल डिटेक्टर आदि के उपकरणों को मॉडल के रूप में प्रदर्शित किए गए है। इसके अलावा ही गणित के सूत्रों एवं नियमों को सहज रूप में प्रदर्शित करने वाले स्वयं निर्मित मॉडल तथा प्रोजेक्ट भी प्रदर्शित किए गए है।
भार्गव ने बताया कि सामाजिक विज्ञान से संबंधित मॉडलों के अलावा हिन्दी,अंग्रेजी व संस्कृत भाषाओं से संबंधित ब्लॉक्स को भी प्रदर्शनी में स्थान दिया गया है।
स्कूल के प्रधानाचार्य आर.एस.सांघी ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की । प्रदर्शनी का संचालन एवं मार्गदर्शन श्रीमती ममता,श्रीमती सीमा,श्रीमती रूपाली सक्सेना,श्रीमती प्रतीक्षा एवं प्रताप तंवर ने किया।