11 मई को नि:शुल्क होंगें आखों के ऑपरेशन
बाड़मेर। जहां दुनिया भर में अपराध और गैर-वाजिब गतिविधियों का पारा चरम पर लगता है, वहीं अपनों की स्मृति में पुण्य एवं परोपकार से जुड़े कार्यों का धरातल पर साकार होना बहुत ही सुखद अहसास लगता है । ऐसा ही एक आयोजन मंगलवार को अक्षय तृतीया के पावन अवसर एवं अपने पिता स्वर्गीय श्री मेवाराम छाजेड़ की पुण्य स्मृति में उनके पुत्र भामाशाह व समाजसेवी सतीश छाजेड़ परिवार ने आयोजित किया।
जहां नेत्र ज्योति चिकित्सालय एवं महावीर इन्टरनेशनल, बाड़मेर की प्रेरणा से देरासर में नेत्र जांच शिविर का आयोजन करवाया वहीं शहर की विभिन्न झुग्गी-झोपडिय़ों में रहने वाले जरूरतमंदों को भोजन करवाने का सुन्दर आयोजन किया । इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन, निखिल छाजेड़, जयेश श्रीश्रीमाल, धीरज संखलेचा, दीक्षित सिंघवीं, जयेश गोलेच्छा, अभिषेक छाजेड़, हर्ष सिंघवीं सहित चिन्तामणि चैरिटी फाउण्डेशन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
महावीर इन्टरनेशनल, बाड़मेर के प्रवक्ता मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि भामाशाह और समाजसेवी सतीश छाजेड़ परिवार ने मंगलवार को पुण्य का लाभ लेते हुए देरासर में नेत्र जांच शिविर आयोजित हुआ जिसमें बड़ी संख्या ग्रामीणों ने आखों की नि:शुल्क जांच करवाई और विशेषज्ञ चिकित्सकों से उचित परामर्श व दवाईयां प्राप्त की ।
वहीं दूसरी ओर चैहटन चैराहा, रेल्वे स्टेशन, राजकीय चिकित्सालय, जैसलमेर रोड़ आदि स्थानों पर जरूरतमंद परिवारों को सायं का भोजन करवाया । वहीं इसी कड़ी में 11 मई को राजकीय नेत्र ज्योति चिकित्सालय, रेन बसेरा, बाड़मेर में चयनित नेत्र रोगियों के आखों के नि:शुल्क ऑपरेशन सम्पन्न होंगें । जहां महावीर इन्टरनेशनल, बाड़मेर की ओर से लाभार्थी परिवार सतीश छाजेड़ मेवाराम छाजेड़ परिवार का स्वागत-अभिनन्दन किया जायेगा ।