बाड़मेर । जिला अन्धता निवारण समिति, बाड़मेर एव बाड़मेर जन सेवा समिति, बाड़मेर के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को चैहटन रोड़ स्थित नेत्र ज्योति चिकित्सालय में तीन दिवसीय नेत्र जांच एवं ऑपरेशन शिविर के अन्तिम दिन चयनित नेत्र रोगियों के नेत्र ऑपरेशन किये गये ।

मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि तीन दिवसीय नेत्र जांच एवं ऑपरेशन शिविर के तीसरे दिन शनिवार को नेत्र ज्योति चिकित्सालय, बाड़मेर में स्व.श्रीमती मोहनीदेवी धर्मपत्नि स्व. श्री पदमचन्द बोहरा की पावन स्मृति में आयोजित ऑपरेशन शिविर में तकरीबन 30 नेत्र रोगियों के मोतियाबिन्द के सफल ऑपरेशन किये गये ।

वहीं तीन दिवसीय शिविर के प्रथम दो दिनों में ग्रामीण क्षेत्रों में तकरीबन 350 से अधिक नेत्र रोगियों की जांच की गई । जिसमें चयनित 30 नेत्र रोगियों के मोतियाबिन्द के ऑपरेशन किये गये । जहां ऑपरेशन के पश्चात् बाड़मेर जन सेवा समिति के वरिष्ठ सदस्य सम्पतराज लूणिया, सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन एवं भामाशाह परिवार सदस्य मदन बोहरा ने नेत्र रोगियों को नि:शुल्क दवाईयां एवं चश्में वितरित किये ।

नेत्र रोगियों को दवाईयां व चश्मे वितरण के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि इस दुनिया में आंखे अनमोल है । ऐसे में नेत्र ज्योति को पुन: लौटाना बेहद ही पुण्य का कार्य है । बाड़मेर जन सेवा समिति के वरिष्ठ सदस्य सम्पतराज लूणिया ने कहा कि मानवता की सेवा से बढ़कर कुछ भी श्रेयस्कर नही है । हमें मानव मात्र और प्राणी की सेवा के प्रति सजग रहना चाहिए ।


वहीं आखों के सफल ऑपरेशन के बाद मोतियाबिन्द से आंखों की रोशनी खो चुके नेत्र रोगियों की आखों में पुन: रोशनी लौटी और नेत्र रोगियों ने धुंधली हो गई खुबसूरत दुनिया को पुन: साफ-साफ व स्पष्ट देखने के साथ-साथ अपने सपने को नये रंग में देखा । जिस पर उन नेत्र रोगियों के साथ-साथ उनके परिजनों के चेहरों पर खुशी का अहसास कराने वाली मुस्कान लौट आई और आयोजकों व भामाशाह परिवार का ह्दय से धन्यवाद व अभिवादन किया । जिस पर परिजनों ने भी आखों के सफल ऑपरेशन के बाद सुखद पलों का अहसास किया ।

शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. विकास व्यास, जालमसिंह राजपुरोहित सहित नेत्र रोगियों के परिजन उपस्थित रहे ।

garden city bikaner