बीकानेर। कर्नाटक में भाजपा के मुख्यमंत्री के द्वारा वोटिंग का सामना करने से पहले ही सदन छोड़कर राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने जाना इस बात को साबित करता है कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने अपने झूठ के बल पर कर्नाटक को हथियाने का जो प्रयास किया वो मुंह के बल धराशायी हो गया है आज का दिन झूठे लोगो की हार का लोकतंत्र की रक्षा का दिन साबित हुआ है
यशपाल ने कहा कि भाजपा कितना ही झूठ फैलाये अंतत जीत सत्य की ही होती है। प्रदेश सचिव हाजी जीया उर रहमान आरिफ ने कहा कि भाजपा ने केंद्र सरकार की ताकत लगा दी येन केन प्रकारेण सरकर बनाए रखने के लिए लेकिन उनके अलोकतांत्रिक मंसूबे पूरे नही हुए।
नगर निगम नेता प्रतिपक्ष जावेद परिहार वरिष्ठ नेता वल्लभ कोचर ने आज के दिन को ऐतीहासीक बताते हुए कहा कि सत्य को हराया नही जा सकता। कोटगेट पर जश्न मनाने वालो में पीसीसी सदस्य साजिद सुलेमानी ब्लॉक अध्यक्ष रमजान कच्छावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष हारून राठौड़ हीरालाल हर्ष महासचिव ललित तेजस्वी गुलाब गहलोत आंनद जोशी विक्की चढ़ा ओबीसी प्रदेश महासचिव डॉ पीके सरीन शिवजी स्वामी सचिव रवि पुरोहित राजेश आचार्य राहुल जादुसांगत विकास तंवर मनोज चौधरी श्याम तंवर सोहन राव आईटी सेल संयोजक जयदीप सिंह जावा एससीएसटी अध्यक्ष गोवर्धन मीणा होलसेल भंडार डायरेक्टर नूतन जोशी एडवोकेट शमसाद अली कामगार अध्यक्ष जाकिर नागौरी आनद सिंह राठौड़ कमल साध असलम खान सुमित जोशी प्रवक्ता नितिन वत्सस शामिल थे।