बीकानेर। बीकानेर के अनेक संगठनों ने राजस्थान राज्य प्रदूषण मण्डल क्षेत्रीय कार्यालय बीकानेर के अतिरिक्त प्रदूषण अभियंता अशोक जेलिया के पदस्थापन पर एक विदाई समारोह का आयोजन किया। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डी.पी. पच्चीसिया ने अभिनन्दन करते हुए कहा कि अशोक जेलिया व्यापारिक हित में सदैव तत्पर रहे हैं। अपने विभाग के हिसाब से सदैव इन्होंने परस्पर सहयोग की भावना रखते हुए अपने पद की गरिमा बनाए रखी और व्यापारियों में भी इनकी छवि हमेशा प्रसंसनीय रही है। इस अवसर पर राजस्थान वूलन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल कल्ला, सचिव जय सेठिया, करणी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश कोठारी, बीछवाल उद्योग संघ के अध्यक्ष सुंदर जोशी, सचिव किशोर पारीक, गौरीशंकर सोमाणी, शिवकिशोर अग्रवाल, दिशांत बोथरा, झंवरलाल सुराणा तथा राहुल सहित अनेक व्यवसायीगण उपस्थित रहे।(PB)