23dec-goverdhan rajdoot

बीकानेर। रोटरी क्लब बीकानेर द्वारा वर्ष 2017-18 की डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस गोरबंध का आयोजन रविन्द्र रंगमंच में किया गया। क्लब अध्यक्ष किसन मूंधड़ा ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मॉरिशस सरकार के राजदूत जगदेशवर गोवुरधन थे। डिस्ट्रीक्ट गवर्नर राजकुमार भूतोडिय़ा, पूर्व प्रान्तपाल अरुणप्रकाश गुप्ता अनिल माहेश्वरी ने स्वागत किया।

dec-lotus-1

राजदूत गोवुरधन ने मातृभाषा तथा जैविक खेती का आग्रह सभी से किया। राजदूत गोवुरधन ने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है और सदियों से किसान को अन्नदाता माना गया है। कार्यक्रम में ‘अवसर और चुनौतीÓ पर पुणे से आई मन्जू फड़के द्वारा उद्बोधन दिया गया। रोटरी इन्टरनेशनल अध्यक्ष के प्रतिनिधि शेमबाबू ने रोटरी थीम मेकिंग ए. डिफेरेन्स पर व्याख्यान दिया।

23dec-goverdhan rajdoot2

रोटरी परिवार के सदस्य और मुम्बई से आई हुई टीम ने रंगारग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कॉन्फ्रेंस चेयरमेन राजेश चूरा ने बताया कि प्रतिवर्ष इस कान्फ्रेन्स का मुख्य उद्देश्य रोटरी का ज्ञान अपने रोटरी साथियों में बांटना होता है तथा रोटरी सामाजिक सरोकार में आगे बढ़ सके। कान्फ्रेन्स सैक्रेटरी मनीष तापडिय़ा ने बताया कि रविवार को बिजनेस सत्र में रोटरी इन्टरनेशनल के डायरेक्टर सी.भास्कर द्वारा पूरे विश्व में रोटरी के परिदृश्य पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ-साथ रोटरी साथियों के बीच आपस में आगामी वर्षों में सामाजिक सरोकार हेतु परिचर्चा की जायेगी। क्लब सचिव दिनेश आचार्य ने सभी रोटरी सदस्यों का आभार प्रकट किया।