बीकानेर। श्री जी धूमावती चेरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक पं. घनश्याम आचार्य की अध्यक्षता में हुई परिचर्चा में तय किया गया कि ट्रस्ट द्वारा हर त्रेमासिक में धूमावती माताओं को वित्तीय सेवा प्रदान करने हेतु कार्यक्रम का आयोजन 25 अगस्त को धरणीधर महादेव मन्दिर प्रांगण में रखा गया है।
ट्रस्ट के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि संस्था के उद्देश्य जिसमें इस बदले हुए परिवेश और परिदृश्य में कतिपय कारणों से जो धूमावती माताऐं अपने आपको उपेक्षित, एकाकी, बेसहारा महसूस कर रही है, उन्हें एक मंच पर लाकर समाज के समक्ष उनका सम्मान कर उनके अकेलेपन को दूर किए जानेें तथा उन्हें आवश्यक संसाधन मुहैया करवाकर उनका जीवनस्तर ऊपर उठाने में किसी तरह कि कोई कसर नहीं रखी जाएगी।
ट्रस्ट के सचिव विनोद जोशी ने बताया कि वित्तीय सेवा के साथ माताओं का मनोबल बढ़ेगा द्य इस प्रकार के समाजसेवा के कार्यों से समाज में अच्छा संदेष जाता है तथा लोगों में सेवा के प्रति प्रेरणा उत्पन्न होती है। परिचर्चा में संस्थापक पं. घनश्याम आचार्यए अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसियाए सचिव विनोद जोशीएकोषाध्यक्ष भंवरलाल चांडकए उपाध्यक्ष कन्हैयालाल आचार्यए राधेश्याम पंचारिया आदि उपस्थित हुए।