FORTI: Fir Muskurayega India

OmExpress News / Jaipur / उद्योग व व्यापार जगत की अग्रणी संस्था फैडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी) की ओर से 14 जून रविवार को सायं 5 बजे फेसबुक पर “फिर मुस्कुराएगा इंडिया“ लाइव प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। (Fir Muskurayega India Facebook Live)

फोर्टी अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, यूथ विंग अध्यक्ष धीरेंद्र राघव, प्रोग्राम कन्वीनर प्रवीण सुथार ने बताया कि इस पारिवारिक कार्यक्रम में मनोरंजन जगत से जुडे सेलिब्रेटी में अभिनेता शाजी चौधरी, अभिनेता व क्राइम पेट्रोल होस्ट अनूप सोनी, राजस्थानी अभिनेत्री नीलू, निदेशक ओमपुरी फाउंडेशन नंदिता पुरी, अभिनेता (जूनियर देवानंद) किशोर भानुशाली,

Bikaner Zila Udyog Sangh

गीतकार व कवियत्री डा. भुवन मोहिनी, गायिका सीमा मिश्रा, बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर रेखा राव, अभिनेत्री प्रियांशु सिंह, कवियत्री अर्चना खपरान, अंतरास्ट्रीय कालबेलिया नृत्यांगना पद्मश्री गुलाबो सपेरा, अभिनेत्री अंजलि पारिख, सुपसिद्ध गायक भजन सम्राट अनूप जलोटा, गीतकार मुकेश सागर, टीवी अभिनेता विशजोश अपने अभिनय व अनुभव से आपका मनोरंजन कर उत्साहवर्द्धन करेंगे।

प्रोग्राम चेयरमैन व मॉडरेटर अंकित खंडेलवाल होंगे। कोरोना आपदा की घडी में फोर्टी द्वारा निस्वार्थ भाव से देशवासियों के लिए किए जा रहे पारिवारिक कार्यक्रम में पहली बाार यह सम्भव हो पाया है की जब इतने सारे सेलिब्टिीज एक साथ एक ही प्लेटफार्म पर आयोजित लाईव प्रोग्राम में उपस्थित रहेंगे।