बीकानेर। जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ के ब्रह्मसर तीर्थोंद्धारक उपाध्याय गुरु मनोज्ञ सागर जी.म.सा. गुरुवार को गंगाशहर मार्ग पर स्थित रेल दादाबाड़ी में पांच दिवसीय भगवान महावीर मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव शुरू हुआ। मंदिर निर्माण का लाभ लेने वाले केशरीचंद व झंवरलाल सेठिया ने बताया कि जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ ट्रस्ट के संयोजन में शुरू हुए प्रथम दिन परमात्मा वेदी स्थापना, कुंभ स्थापना, दीपक स्थापना, ज्वारारोपण, दशदिक्पाल, नवग्रह, अष्टमंगल पाटला पूजन, चार देवी स्थापना, 64 योगिनी पूजन, क्षेत्रापाल पूजन, 16 विद्या देवी पूजन व लघु नंदावर्त पूजन विधि विधान से हुआ। उपाध्याय मनोज्ञ सागरजी महाराज ने स्वयं मंत्रोच्चारण से आहूतियां दिलवाई।


शुक्रवार को लघु सिद्धचक्र पूजन, लघु वीशस्थानक पूजन,, च्यवन कल्याणक विधान, माता-पिता, इंद्र इंदाणी स्थापना, होगी। सुबह सात बजे बालिकाएं कलश लेकर मंदिर में पहुंचेगी तथा भगवान का जलाभिषेक किया जाएगा। मंदिर का निर्माण खरतरगच्छाधिपति आचार्यश्री जिन मणिप्रभ सूरिश्वरजी की प्रेरणा से किया गया है। चिंतामणि जैन मंदिर प्रन्यास के अध्यक्ष निर्मल धारीवाल, जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ ट्रस्ट के अध्यक्ष पन्नालाल खजांची सहित अन्य पदाधिकारियों ने तथा मंदिर का लाभ लेने वाले सेठिया परिवार के सदस्यों, खरतरगच्छ युवक परिषद के अध्यक्ष राजीव खजांची व सचिव मनीष नाहटा व अन्य पदाधिकारियों तथा बड़ी संख्या में श्रावक श्राविकाओं ने हिस्सा लिया।