बीकानेर। केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास, गंगा पुनरोद्धार तथा संसदीय कार्य राज्यमंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल के प्रयासों से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 1 करोड़ 10 लाख रुपये की लागत से पांच सौ स्ट्रीट सोलर लाइटें लगाई जा रही हैं। सोमवार को श्री मेघवाल ने गाढवाला, रामसर और हेमेरा में इनका उद्घाटन किया।

इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं तथा सांसद निधि के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कॉरपोरेट सोशल रिसपोंसबलिटी (सीएसआर) के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिकता से कार्य करवाए जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएफसी) द्वारा प्रथम चरण में जिले में 5 सौ स्ट्रीट लाइट्स स्वीकृत की गई हैं। इनमें से गाढ़वाला में 32, रामसर में 17 तथा हेमेरा में 27 लाइटें लगाई जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक लाइट पर बाइस हजार रुपये व्यय होंगे। इन लाइटों को लगाने तथा आगामी पांच वर्षों तक नि:शुल्क देखरेख का कार्य आर.ई.आई.एल. द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गाढवाला, रामसर और हेमेरा तथा अन्य गांवों में प्रथम चरण के शेष लाइटें लगाई जाएंगी। वहीं दूसरे चरण में भी पीएफसी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पांच सौ लाइटें और लगाने की घोषणा की गई। उन्होंने बताया कि यह लाइटें सूर्यास्त के समय स्वत: चालू हो जाएंगी तथा सूर्योदय के साथ बंद हो जाएंगी।

श्री मेघवाल ने कहा कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सीएसआर मद के माध्यम से जिले में 12 करोड़ रुपये से अधिक राशि के कार्य करवाए जाएंगे। गाढवाला में जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने श्री मेघवाल से गांव में खेल मैदान बनाए जाने की मांग की। इस संबंध में उन्होंने खेल मंत्री श्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से दूरभाष पर बात की। उन्होंने कहा कि युवाओं की आवश्यकताओं के अनुरूप तकमीना तैयार करके उपलब्ध करवाया जाए। श्री मेघवाल ने गाढवाला में सामुदायिक भवन का निर्माण सांसद निधि से करवाने की घोषणा की। वहीं गांव में दसवीं और बारहवीं का परीक्षा केन्द्र स्थापित करने की मांग के संबंध में कार्रवाई का विश्वास दिलाया।

रामसर में किया सीसी ब्लॉक का उद्घाटन

केन्द्रीय जल संसाधन राज्यमंत्री ने रामसर में सांसद निधि से 10 लाख रुपये की लागत से तैयार सीसी ब्लॉक सड़क का उद्घाटन किया। पराुने कुएं से चोखाराम नानकराम के घर होते हुए जगदीश जेसाराम के घर तक बनी सड़क के उद्घाटन के दौरान उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने रामसर में छोटे जलहौद को गांव की आवश्यकता के अनुरूप बड़ा करने का खर्च सांसद निधि से वहन करने की घोषणा की।

मेघवाल ने हेमेरा के राजकीय विद्यालय में सांसद निधि से 3 लाख रुपये की लागत से बने शौचालय का उद्घाटन भी किया। रामसर में आयोजित कार्यक्रम में सहीराम दुसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि गांवों में भी शहरों की भांति सभी आधारभूत सुविधाएं हों। केन्द्रीय राज्यमंत्री तथा स्थानीय सांसद के प्रयासों से जिले में यह सपना साकार हो रहा है। उन्होंने कहा कि स्ट्रीट सोलर लाइटें लगने से रात के समय ग्रामीण क्षेत्र जगमग हो जाएंगे।

इस दौरान आयोजित कार्यक्रमों में पीएफसी के विनय कुमार गर्ग, आरआइइएल के हरीश कुमार गुप्ता, श्री किशन गोदारा, प्रेम सहारण, भैंराराम कूकणा, रामेश्वर, चम्पालाल गेदर, सी.आर. चौधरी, पंचायत समिति सदस्य मोहन लाल कस्वां, रामसर सरपंच सुमन चौधरी, तोलाराम जांगू, पुनीत सोनी, प्रभुदयाल सारस्वत, हजारी महाराज, मोहन लाल सारस्वत, पेमाराम गोदारा आदि मौजूद थे।