अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेला अब धीरे-धीरे अपने चरम सीमा पर पहुंचता जा रहा है आज उम्मीद से अधिक आस्था का रेला उमडऩे से पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी अचानक दोपहर से ही आस्था का रेला शुरू हो गया जिसके चलते चारों तरफ भीड़ ही भीड़ नजर आने लगी यही नही पुष्कर के घाटों बाजारों मंदिरों में मेला क्षेत्र में भारी भीड़ को देखते पुलिस को तुरंत प्रभाव से टू व्हीलर और चार पहिया वाहनों को कस्बे के बाहर रोकना पड़ा हालांकि इससे स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा तथा कई बार पुलिस कर्मी से नोकझोंक भी हुई लेकिन पुलिस भी भारी भीड़ के चलते किसी को भी अंदर नहीं घुसने दिया इसके चलते स्थानीय लोगों में थोड़ा बहुत रोष उत्पन्न हो गया कार्तिक एकादशी के साथ शुरू हुआ पंचतीर्थ स्नान के आज तीसरे दिन भी काफी संख्या में श्रदालुओ का सैलाब उमड़ पड़ा आज दिन भर खासी चल फल रही देशी के साथ विदेशी पर्यटक भी सरोवर का पूजन कर पुण्य कमा रहे हैं श्रदालुओ ने सरोवर में स्नान व मंदिरों के दर्शन कर पुण्य कमा रहे है तथा मेले में जमकर लुत्फ उठाया।
मटका रेस और म्यूजिकल चेयर में भी हम भारी
अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेला अपने पूरे परवान पर पहुंच चुका है, एक ओर जहां तीर्थराज पुष्कर में धार्मिक आयोजनों का दौर जारी है, वहीं दूसरी ओर मेला मैदान में आयोजित प्रतियोगिताएं भी सैलानियों और श्रद्धालुओं को खूब पसंद आ रही हैं। इन प्रतियोगिताओ को देखने आये देश के कोने-कोने से विभिन्न जाति धर्म के लोगों से तीर्थराज पुष्कर में पूरब और पश्चिम की संस्कृति का मिलन देखने को मिल रहा है। पुष्कर मेला मैदान में आयोजित मटका रेस और म्यूजिकल चेयर रेस प्रतियोगिता में देसी-विदेशी प्रतिभागियों ने अपना दमख़म दिखाकर सभी मेलार्थियों का दिल जीत लिया। राजस्थानी महिलाओं और विदेशी बालाओं के बीच मटका रेस आयोजित की गई, जिसमें पानी से भरा मटका लेकर भागती विदेशी बालाओं और राजस्थानी महिलाओं को देख हर कोई अभिभूत था। मटका रेस प्रतियोगिता में कुल 21देशी-विदेशी प्रतिभागियों ने अपनी किस्मत आजमाई, अजमेर की रेखा हीनोनिया पहले स्थान पर रही, दूसरे स्थान पर दूदू की सीता देवी और तीसरे स्थान पर पुष्कर की तेजस्वनी गौतम रहीं। मटका रेस मे भाग लेने वाली हर विदेशी महिला ने ख़ुशी जाहिर की और इसे कभी भी नहीं भूलने वाला पल बताया।
इसी प्रकार पर्यटन विभाग की ओर से मेला मैदान पर ही देशी व विदेशी महिलाओ के बीच म्यूजिकल चेयर रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में 35 देशी व विदेशी महिलाओं ने देशी धुनों व म्यूजिक के साथ चेयर पर बैठने लिए दौड़ लगाई। इस प्रतियोगिता में प्रथम ऋचा खेमाली दिल्ली, द्वितीय स्थान पर इंग्लैड की क्लेयर वहीं तीसरे स्थान पर गंगा देवी पुष्कर रही। इस प्रतियोगिता में विदेशी महिलाओं में खासा उत्साह नजर आया। प्रतियोगिता को देखने के लिए मैदान पर देशी व् विदेशी पर्यटकों भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मेला मैदान विदेशी पर्यटकों से भरा नजर आया।
पुष्कर मेले में कल शाम से हो जाएगा वन वे
कार्तिक पूर्णिमा के महास्नान के लिए कल शाम से शुरू हो जाएगा आस्था का रेला अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेला 23 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के महा स्नान के साथ संपन्न हो जाएगा कार्तिक पूर्णिमा के महा स्नान के लिए कल शाम से श्रदालुओ का रेला शुरू हो जाएगा भारी भीड़ को देखते हुए कल शाम से पुलिस प्रशासन वन वे का सिस्टम शुरू कर देगा अजमेर से आने वाली गाडिय़ां पुष्कर घाटी से होती हुई वापस जयपुर बायपास द्वारा अजमेर जाएगी तथा भटबाय गणेश मंदिर पर अस्थाई बस स्टैंड पर ही बसे रुकेगी कल अजमेर चुंगी नाके से आगे अजमेर की तरफ से आने वाले वाहन पुष्कर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे तो वही बायपास से आने वाले वाहन भी वन वे के रास्ते से आएंगे इसके अलावा नागौर से अजमेर जाने वाले वाहन सीधे बांसेली बागोलाई नेडलिया सुधाबाय होते हुए अजमेर निकलेंगे पीसांगन से आने वाली गाडिय़ां रेलवे फाटक के पास ही रुक जाएगी यह वन वे सिस्टम 23 नवंबर को शाम तक रहेगा इसके लिए पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन ने अपनी तरफ से पूरी तैयारियां कर ली है बाजारों में भी वन वे रहेगा इसके लिए पुलिस ने पुष्कर के चारों तरफ बेरिकेटिंग लगाकर किला बंदी कर दी गई है तथा आज शाम से ही अतिरिक्त जाब्ता तैनात कर दिया गया है श्रदालु कल रात्रि 12 बजते ही कार्तिक पूर्णिमा के महास्नान की आस्था की डुबकी लगाना शुरू कर देंगे।
संतों का शाही स्नान कल पवित्र पुष्कर सरोवर में साधु संत महात्मा द्वारा ब्रह्म चौदस के पवित्र मौके पर कल ब्रह्म मुहूर्त में शाही स्नान किया जाएगा शाही स्नान की तैयारियां जारी है शाही स्नान में सेन शक्ति पीठ के संस्थापक सेना आचार्य महाराज व राम रमैया आश्रम के महंत प्रेमदास महाराज की अगुवाई में आश्रमों के साधु संत महात्माओं व महंत द्वारा कल सुबह 7:00 बजे सेन शक्ति पीठ से प्रारंभ होकर महंत भक्तो के साथ मुख्य मार्ग होते हुए ब्रह्मसरोवर के मुख्य ब्रह्म घाट में पूजा अर्चना के साथ स्नान करेंगे नगर के विभिन्न सामाजिक संगठन द्वारा संतों का स्वागत किया जाएगा संतो द्वारा सरोवर स्नान के पश्चात मुख्य बाजार होते पुन:आश्रम में पहुंचेंगे।
मेले में हजारों साधु संत पहुंचे अंतरराष्ट्रीय धार्मिक पुष्कर मेले मेला पूरे चरम पर है श्रदालुओ यात्रियों के साथ साथ साधु संतों ने अपने अपने डेरे जमा लिए हैं एकादशी से पूर्णिमा तक साधु संतों की आवाक के साथ ही कार्य में बढ़ोतरी हो जाती है प्रतिदिन सैकड़ों साधु संतों का जत्था एक साथ प्रात: काल स्नान कर कीर्तन करते हुए सरोवर की परिक्रमा कर मंदिर के दर्शन के बाद अपने अपने आश्रमों में आ जाते हैं साधु संतों के एक साथ कीर्तन करते हो यंहा के बाजारों में भी पूरा माहौल धर्ममय हो रखा है।
ब्रह्मा मंदिर के दर्शन पुष्कर मेले के चलते ब्रह्मा मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिये दिनभर दर्शन की व्यवस्था की गई है सामान्य दिनों में मंदिर दोपहर 1:30 से 3:00 बजे तक बंद रखा जाता है लेकिन धार्मिक धार्मिक मेले मेंदोपहर को भी मंदिर के कपाट खुले रखे जा रहे हैं बताया गया कि सुबह मंगला आरती के साथ ही मंदिर के दरवाजे खोल दिए जाते हैं तथा रात को शयन आरती तक मंदिर खुला रहता है।
ब्रह्म चौदस का स्नान कल पवित्र कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की वैंकूठ चतुर्दशी ब्रह्म चौदस पर के पावन अवसर पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं का रेला उमड़ेगा मान्यता के अनुसार कार्तिक शुल्क पक्ष की एकादशी पूर्णिमा तक 5 दिनों के पंच भीष्म स्नान के दौरान स्वयं भगवान पुष्कर सरोवर के जल में विद्वान् रहते हैं और अन्य दिनों मंत्रों के आह्वान पर बुलाने पर आते है इसलिए कल वैंकूठ चतुर्दशी का विशेष महत्व के चलते स्नान के लिए उमड़ेंगे। स्नान करने मात्र से ही इस दिन पुष्कर सरोवर स्नान वह ब्रह्मा जी के दर्शन से पापों का नाश वह पुण्य की प्राप्ति होती है।
डूबते यात्रियों की जान बचा रहे हैं तीर्थ पुरोहित.
मेले में जिला प्रशासन की ओर से पुष्कर सरोवर में तीर्थ यात्रियों को डूबने से बचाने के लिए प्रमुख घाटों प्रशिक्षितगोताखोर तैनात किए गोताखोरों के पास पर्याप्त साधन भी उपलब्ध है लेकिन अधिकाश गोताखोर इधर-उधर होने से पुरोहित ही सरोवर में डूबते यात्रियों की जान बचा रहे हैं सरोवर में भोपाल के 2 श्रद्धालु युवक रामघाट गणगौर घाट के बीच डूबने लगे साथी यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई मौके पर मौजूद पुरोहित राहुल पाराशर ने बिना देरी के सरोवर में कूदकर दोनों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया बताया जाता है कि गोताखोर कुछ ही दूरी पर बैठे आपस में बातें करते हैं वही आज पुरोहितों चोरों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया।
पुष्कर में हाई अलर्ट की खुली पोल
अंतर्राष्ट्रीय विश्व विख्यात पुष्कर मेले में बुधवार को हाई अलर्ट के बावजूद मेला देखने आए ब्यावर के चुनाव पर्यवेक्षक की गाड़ी से अज्ञात शातिर चोर लैपटॉप चोरी करके चम्पत हो गया, घटना का पता चलने के बाद जिला पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों मेें हड़कम्प मच गया, वहीं खबर यह भी है कि मेले में आई प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी तेजस्वनी राणा का बैग भी चोरी हो गया, इन दो घटनाओं ने जिला पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्थाओं की पोल खोलकर रख दी। हालांकि चोरो की काफी तलाश के बाद दोनों के सामान पुलिस को रेत के टीलों पर मिल गए।
अमृतसर में धमाकों के बाद हाई अलर्ट : बताया जा रहा है कि पंजाब के अमृतसर में हुए बम धमाकों के बाद आतंकी धमकियों के चलते समूचे पुष्कर क्षेत्र, खासकर मेला क्षेत्र में जिला पुलिस ने हाई अलर्ट घोषित कर रखा था, वहीं पुष्कर मेले में 1800 पुलिस कर्मियों व अधिकारियों की तैनाती कर रखी है, इनके अलावा हथियारबंद पुलिस कर्मियों की भी तैनाती कर रखी है, बावजूद इसके बुधवार को मेला देखने आए ब्यावर विधानसभा के चुनाव पर्यवेक्षक की गाड़ी से उनका लैपटॉप चोरी हो गया। ब्यावर विधानसभा के चुनाव पर्यवेक्षक आईएएस जे.एम. पठानिया पुष्कर मेला देखने आए हुए थे, उन्होंने अपनी गाड़ी को सावित्री माता लिंक रोड पर खड़ी किया था और वे मेला क्षेत्र में चले गए थे, जबकि उनका ड्राईवर गाड़ी की स्टेपनी बदल रहा था, उसी दौरान गाड़ी से किसी अज्ञात शातिर चोर ने आईएएस पठानिया का लैपटॉप निकाल लिया और फरार हो गया।
इसी प्रकार पुष्कर मेले में व्यवस्थार्थ नियुक्त प्रशिक्षु आईपीएस तेजस्वनी राणा का बैग मेला क्षेत्र से ही अज्ञात चोरों ने चोरी करके सनसनी फैला दी। बैग में कुछ नगदी सहित आईपीएस प्रशिक्षु तेजस्वनी राणा के एटीएम कार्ड आदि रखे हुए थे।
खुली सुरक्षा पोल : गौरतलब है कि पुष्कर मेला परवान पर और जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशों पर यहां पर भारी पुलिस बल तैनात किया हुआ है, जिसमें कुल नफरी 1800 बताई जा रही है। इसके अलावा अमृतसर में हुई आतंकी घटनाओं के मद्देेनजर पुष्कर मेले में हाई अलर्ट घोषित किया हुआ है तथा उसी अनुरूप पुष्कर सहित समूचे मेला क्षेत्र में हथियारबंद पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है तथा पुलिस के आलाधिकारी 24 घंटे सुरक्षा व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इनके अलावा पुष्कर में विधानसभा चुनावों को देखते हुए भी सुरक्षा बन्दोबस्त कड़े किए जाने के दावे जिला पुलिस द्वारा किए गए हैं, इन तीन बड़ी जिम्मेदारियों के चलते बुधवार को एक आईएएस तथा एक आईपीएस का क्रमश: लैपटॉप व बैग चोरी होने की वारदात ने सारे सुरक्षा दावों की हवा निकालकर रख दी है।
मचा हड़कम्प: घटनाओं के बाद जिला पुलिस के अधिकारियों में हड़कम्प मचा हुआ है, वहीं जिला पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह के निर्देशों पर सीओ ग्रामीण नेमीचन्द खारिया के नेतृत्व में समूचे मेला क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू कर दिया चुनाव पर्यवेक्षक विधानसभा ब्यावर जे.एम. पठानिया का लैपटॉप तथा प्रशिक्षु आईपीएस तेजस्वनी राणा का बैग मिल तलाशी अभियान व संदिग्धों की धरपकड़ अभियान जारी के बाद रेत के टीलों पर मिल गया।
पुष्कर मेले में चोर उठाए गिरोह सक्रिय पुष्कर मेले में चोर उठाई गिरोह सक्रिय हो रखे है ब्रह्म घाट में तीर्थ पुरोहितों ने चार चोरों को रंगे हाथ पकड़ कर पुलिस के हवाले किया चारों चोर गुजरात मुंबई के बताए जा रहे हैं तो वहीं मेला ग्राउंड पर कपालेश्वर मंदिर के पीछे नई सड़क पर चोरों का जबरदस्त आंतक सड़क पर ब्यावर के चुनाव पर्यवेक्षक की खड़ी कार के शीशे तोड़ कर लैपटॉप लेकर भागे आईएएस अधिकारी तेजस्वी राणा का बैग लेकर भागे मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत प्रभाव से चोरों का पीछा किया चोरों ने अपने पीछे पुलिस का आता देखकर घबरा कर लैपटॉप और बैग छोड़कर भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गए सीआई नरेश शर्मा ने बताया चोरी के मामले की जानकारी मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचे और चोरों की तलाश शुरू की तो 14 -15 साल के 2- 3 बच्चे को बेग ओर लैपटॉप ले जाते हुए देखा तो उनका पीछा किया लेकिन बच्चों ने पुलिस को देखकर घबरा गए ओर बेग ओर लेपटॉप छोड़कर भीड़ का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए सुबह भी जयपुर घाट पर भी सिविल डिफेंस के सदस्यों ने चोर को पकड़ा वही आज पुलिस ने कार्यवाही करते हुए सड़क किनारे भीड़भाड़ इलाको में खड़ी चार पहिये वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही शुरू की।
मेले में मेलार्थियों को सिखाया कानून का पाठ
आज पुष्कर मेले के तीसरे दिन तालुका विधिक सेवा समिति के तत्त्वावधान में तालुका पुष्कर पर पहुंचे सचल विधिक सेवा केंद्र वाहन को तालुका अध्यक्ष एवं पुष्कर मजिस्ट्रेट डॉ. विमल व्यास द्वारा हरी झंडी दिखाकर मेला स्थल हेतु रवाना किया गया। मोबाइल वैन द्वारा मेलार्थियों को मूलभूत विधिक जानकारी दी जाएगी एवं साथ ही ऑडियो-विज़ुअल प्रोग्राम्स द्वारा शिक्षित किया जाएगा। इस अवसर पर न्यायिक मजिस्ट्रेट डॉ. विमल व्यास ने कहा कि आशा है पुष्कर मेलें के आगंतुक मेलार्थी उक्त मोबाइल वैन की सेवाओं का अधिकाधिक लाभ प्राप्त करेंगे। तालुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ. विमल व्यास ने बताया कि तालुका विधिक सेवा समिति के तत्त्वावधान में माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद भारवानी के निर्देशानुसार पुष्कर मेले के दौरान विधिक चेतना, विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है एवं ब्रह्मा मंदिर, रंग जी मंदिर एवं पुलिस चौकी पर विधिक सेवा क्लिनिक स्थापित किए गए है, जिनके द्वारा आमजन एवं मेलार्थियों को पेम्पलेट्स बांटे जाकर विधिक जानकारी प्रदान करके लाभान्वित किया जा रहा है।(PB)