बीकानेर। भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन का स्थापना दिवस 29 मई को रामपुरिया हवेली स्थित गुलाब सुधा सदन में सायं 6 बजे समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। ऑर्गनाइजेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष किशन प्रजापति ने बताया कि इस अवसर पूरे भारत से पदाधिकारी व सदस्य शामिल होंगे।
समारोह में ऑर्गेनाइजेशन की कार्यप्रणाली तथा आगामी चुनावी प्रक्रिया के बारे में चर्चा की जाएगी। प्रजापति ने बताया कुम्हार समाज के प्रथम बार स्नातक करने वाले स्व. संतराम की पुण्यतिथि मनाई जाएगी। संगठन के संस्थापक सत्यनारायण प्रजापति ने बताया कि समाजसेवा में कार्य करने वाले श्री कुम्हार महासभा के अध्यक्ष पप्पू लखेसर तथा उपाध्यक्ष रामलाल हलवाई सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं का भी सम्मान किया जाएगा।