बीकानेर। समाज में शिक्षा व रोजगार केे साधन बढ़े व राजनैतिक क्षेत्र में भी पहुंच बने। यह बात भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयभगवान प्रजापति ने संगठन के चतुर्थ स्थापना दिवस समारोह में सामाजिक बन्धुओं को सम्बोधित करते हुए कही। मंगलवार शाम को रामपुरिया हवेली स्थित गुलाब-सुधा सदन में आयोजित इस वार्षिक समारोह में संगठन के संस्थापक सत्यनारायण प्रजापत ने कहा कि कुम्हार समाज का अधिकतम निर्माण कार्य व माटी कला से जुड़ा होने के कारण शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा मुकाम हासिल नहीं कर पा रहा है, लेकिन गत वर्षों में समाज ने शिक्षा में व रोजगार के क्षेत्र में काफी प्रगति की है। किशन प्रजापति ने बताया कि कुम्हार समाज के प्रथम बार स्नातक करने वाले स्व. संतराम की पुण्यतिथि मनाई गई तथा संगठन के संस्थापक सत्यनारायण प्रजापति ने बताया कि समाजसेवा में कार्य करने वाले श्री कुम्हार महासभा के अध्यक्ष पप्पू लखेसर तथा उपाध्यक्ष रामलाल हलवाई सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं का भी सम्मान किया गया।
स्वदेशी पर रहेगा फोकस~ संगठन के नवनियुक्त प्रदेश संयोजक व बीकानेर प्रभारी किशन प्रजापति ने बताया कि हीरोज संगठन के तहत अनेक ऐसी गतिविधियां की गई जिनसे स्वदेशी अपनाने व समाजहित सम्बन्धी कार्य किए गए जिनमें मुख्यत: 11 हजार दीपक जलाकर माटी के दीयों के प्रति जागरूकता फैलाई गई तथा जरूरतमंद बच्चों को शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया था। प्रदेश संयोजक किशन प्रजापति ने बताया कि समारोह में निर्णय लिया गया कि हर माह कल्याणकारी गतिविधियां अवश्य की जाएगी।
राजनीति में भी करेंगे शुरुआत-कुम्हार समाज के अशोक बोबरवाल ने कहा कि कुम्हार समाज में मेहनती, कला-कौशल व हुनरमंद लोगों से परिपूर्ण है। भारत के हर स्थान पर कुम्हार समाज का बाहुल्य है, लेकिन शिक्षा व राजनैतिक क्षेत्र में नेतृत्व तथा एकजुटता की आवश्यकता है। संगठन भले ही अनेक हो लेकिन विचारधारा एक होनी चाहिए। बीकानेर सचिव चुन्नीलाल प्रजापत ने बताया कि पद्मश्री सम्मानित जयपुर से अर्जुन प्रजापति, चम्पालाल गेदर, डॉ. जयश्री मुरलीमनोहर, भंवरलाल मंगलाव, संजय भाई गरीवाला, पंकज कुम्हार, रमेश टाक, रामलाल हलवाई, सतीश सरोहा, मुकेश एन प्रजापति, श्रीनिवास प्रजापति, संजय जरीवाला, सुमेर करड़वाल, ओमप्रकाश गालव, पपू लखेसर, रामलाल भोबरिया, नारायण भोबरिया, श्रवण गंगपरिया, मेघाराम प्रजापति, गोविंद कुम्हार, जगदीश जलन्धरा, लक्ष्मण प्रजापति, सुरेन्द्र प्रजापति, रामलाल प्रजापति, बाबूलाल किरोड़ीवाल, सुरेन्द्र प्रजापति, शारदा प्रजापति, मोनू प्रजापति, मनीषा प्रजापति सहित संगठन के पदाधिकारी, सदस्य व कुम्हार समाज के गणमान्यजन उपस्थित रहे।
इनको मिली नियुक्ति राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी को दुरुस्त करते हुए प्रदेशाध्यक्ष के लिए गोविंद कुम्हार, उपाध्यक्ष मेघाराम प्रजापति, महासचिव सुरेन्द्र प्रजापति, सचिव खजानचंद प्रजापति, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण प्रजापति तथा मीडिया प्रभारी दिनेश कुमावत को सर्वसहमत से मनोनीत किया गया।