बीकानेर। छोटी काशी के नाम से जाने वाला शहर किसी भी पर्व को पूरे जोश-खरोश के साथ मनाता है। अपनी धार्मिक विरासत को संजोए शहर में मकर सक्रांति के पावन पर्व पर हरोलाई हुनमान मन्दिर के पास स्थित गजानन्द नमकीन भण्डार में नि:शुल्क नमकीन वितरित किए गए। प्रात:काल से ही जहां नमकीन के शौकिन लोगों का तांता कचौड़ी, समोसे एवं मिर्चीबड़ा खाने हेतु लग जाता है वहीं दूसरी ओर गरीब एवं जरूरतमंदों को अलग-अलग स्थानों पर जाकर नमकीन वितरित किए गए। गजानन्द नमकीन भण्डार के मालिक श्री ओम प्रकाश सैनी ने बताया कि गत तीन वर्षो से मकर संक्रांति के पर्व पर नि:शुल्क नमकीन वितरित किए जाते है। इस आयोजन में बीकानेर शहर के विभिन्न हिस्सों से लोग यहां आकर सर्दी में गर्मागरम नमकीन का आनन्द उठाते है।