बीकानेर। प्लास्टिक कभी खत्म तो नहीं होता पर जीवन शैली में बदलाव लाकर हम प्लास्टिक प्रदूषण से मुक्ति पा सकते है। और हमारे जल के मुख्य स्त्रोत यथा नदी, तालाब, झील, आदि को साफ स्वच्छ रखकर स्वस्थ जीवन जी सकते है। ये विचार विभिन्न आयु वर्ग के बालक बालिकाओं ने अपने निबंध लेखन में प्रस्तुत किये।
पर्यावरण एवं वन मंत्रालय भारत सरकार की नेषनल ग्रीन कोर योजना के माध्यम से राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय बीकानेर के द्वारा प्लास्टिक प्रदूषण मुक्त अभियान के तहत आज दिनांक 19 मई शनिवार को राजकीय बांठिया बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय भीनासर बीकानेर में नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें स्थानीय विद्यालयों के बालक- बालिकाओं ने सहभागिता की। प्रतियोगिता संचालक जसवन्तसिंह राजपुरोहित के अनुसार यह निबंध प्रतियोगिता दो वर्गो में आयोजित की गई । कनिष्क वर्ग में प्रथम स्थान भावना भादाणी, द्वितीय स्थान विवेक नोखववाल एवं तृतीय स्थान प्रियंका सुथार नेे प्राप्त किया । वहीं वरिष्ठ वर्ग में सुरभि गहलोत, कोमल खुडिया एवं गंगा उपाध्याय क्रमष: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही।