बीकानेर। सोमवार को पोलिटेक्निक कॉलेज मैदान से केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राउंड में केन्द्र सरकार की भारतमाला परियोजना में 2600 करोड़ की लागत से 534 किलोमीटर लम्बी सड़क परियोजना का शिलान्यास किया।
गडकरी के साथ केन्द्रीय अर्जुन राम मेघवाल भी उपस्थित रहे। सोमवार को ही केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल की अध्यक्षता में 100 बैड ई.एस.आई.सी. अस्पताल का शिलान्यास केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने किया तथा पोलिटेक्निक ग्राउण्ड परिसर से ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वकांक्षी व्योश्री योजना के तहत् वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण यथा -श्रवण यंत्र, छड़ी, चश्मा, कृत्रिम दांत, व्हीलचेयर, वाकर, एल्बॉ-छड़ी, ट्राईपॉड वितरित किये गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीकानेर सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने की। भावना मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट का लगातार 13वां मेघवाल समाज सामूहिक विवाह समारोह भी पोलिटेक्निक ग्राउण्ड में आयोजित किया गया।
ट्रस्ट की प्रधान ट्रस्टी पाना देवी मेघवाल ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा 2019 का भावना अवार्ड एवं प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार, गंगानगर सांसद निहालचंद मेघवाल, लूनकरणसर विधायक सुमित गोदारा, महापौर नारायण चौपड़ा, शहर भाजपा अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम में प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कृत किया गया।