बीकानेर। श्रीसैनजी महाराज के सेवाभावी जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान करते हुए बुधवार को हर्षोल्लास के  साथ विभिन्न कायक्रमों का आयोजन कर सैन समाज की ओर से सैनजी महाराज की जयंती के मौके पर सैन  जयंती मनाई गई। इस मौके पर जहां विभिन्न क्षेत्रों में स्थित सैन मंदिरोंं में पूजा-अर्चना, महाआरती और  महाप्रसाद के साथ ही प्रतिभाओं का सम्मान किया गया तथा वाहन रैली निकाली गई। उस्ता बारी स्थित सैन म ंदिर में समाज की ओर से अभिषेक कर पूजा तथा महाआरती की गई। इस अवसर पर छप्पन भोग सजाया  गया।
उस्ता बारी सैन मंदिर से सुबह 8 बजे वाहन रैली निकाली गई जो विभिन्न क्षेत्रों में स्थित सैनजी महाराज  के पांच मंदिरों से होती हुई पुन:उस्ताबारी मंदिर पहुंची। वाहन रैली का जगह-जगह स्वागत किया गया। इस  मौके पर श्री सैन मंडल ट्रस्ट, गंगाशहर की ओर से सैन मंदिर में अभिषेक, यज्ञ, महाआरती का आयोजन किया  गया। ट्रस्ट अध्यक्ष मघाराम नाई ने बताया कि इस मौके पर भक्तिगीतों का आयोजन और समारोह का आयोजन  किया गया।
वाहन रैली
श्री सूर्य सैन जागृति क्षौर कार्य संघ के तत्वावधान में 1 मई को सुथारों की बड़ी गुवाड़ से प्राचीन सैन मंदिर के  सामने से वाहन रैली रवाना हुई। संघ के अध्यक्ष जयनारायण मारू ने बताया कि इस रैली को देहात जिला का ंग्रेस के अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली आचार्यों की घाटी, मरूनायक चौक,  मोहता चौक, तेलीवाड़ा, सोनगिरी कुआं, जस्सूसर गेट, रांकावत भवन के आगे से बंगलानगर, मुक्ताप्रसाद सेक्टर  नं. 3, रामपुरा गली नं. 9 से सैन मन्दिर रामपुरा, लालगढ़ रेल्वे स्टेशन, इन्द्रा कालोनी, कीर्ति स्तम्भ, कोटगेट,  रेल्वे स्टेशन, हरियाणा होटल के सामने गली से जेल रोड़,बीदासर बारी, गोगागेट, जैन पाठशाला के पास की नई  सडक से गोपेश्वर बस्ती, कुम्हारों का मोहल्ला गंगाशहर, भैरुजी मन्दिर चौपड़ा बाडी, हरिराम जी मन्दिर पुरानी  लाइन से सैन मन्दिर भीनासर,मैन बाजार गंगाशहर, गांधी चौक, बौथरा चौक, पाबू चौक, नोखा रोड़, माणक  गेस्ट हाऊस से शिवा बस्ती सैन मन्दिर, पुराना बस स्टैंण्ड, नया बस स्टैण्ड होते हुए सैनजी मन्दिर गंगाशहर पह ुंगी।
semuno institute bikaner
मंदिरों में विशेष श्रंृगार
सैन जयंती पर शहर के विभिन्न सैन मंदिरों में विशेष श्रंृगार किए गए। मंदिरों में महाआरती, हवन, यज्ञ व  महाप्रसाद के आयोजन हुए। लालगढ़ स्थित रामपुरा बस्ती,गंगाशहर स्थित सैन मंदिर में हवन, सुन्दरकांड व  महाप्रसादी,नोखा रोड शिवा बस्ती में,भीनासर सैन मंदिर में,लक्ष्मीनाथ मंदिर के पास और सुथारों की बड़ी गुवाड़  स्थित प्राचीन सैन मंदिरों में प्रतिमाओं पर विशेष श्रृंगार किया गया।
प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
कोलायत में श्री सैन मंदिर एवं सैन समाज धर्मशाला, श्री कोलायतजी की ओर से जिला स्तरीय सम्मान समारोह  आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि देहात कांग्रेस अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत,कार्यक्रम अध्यक्ष शंकरलाल  चौहान,विशिष्ट अतिथि भारतीय सैन समाज के प्रदेशाध्यक्ष श्रवण कुमार फूलभाटी , प्रदेश सेवादल कांग्रेस कमेटी  के महासचिव विमल भाटी, चाण्डासर के सरपंच विनोदकुमार गौड़, मैकेरी के सरपंच डूंगरराम नाई और  सुरजड़ा के सरपंच प्रभुराम नाई ने कक्षा 8, 10 12 में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले और स्नातक  व स्नातकोतर में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वालों को पुरस्कृत किया गया।