बाड़मेर। पांच दिवसीय ऐतिहासिक एवं भव्य दीक्षा महोत्सव के निमित मुमुक्षु मनोज श्रीश्रीमाल की पथ-प्रदर्शिका साध्वीश्री आर्यरक्षिताश्री म.सा एवं गौ माता पर पीएचडी करने वाली विश्व की पहली जैन साध्वी गौ विज्ञानी डॉ. देवरक्षिताश्री म.सा. आदि ठाणा-4 का बाड़मेर नगर में मंगल प्रवेश सोमवार को प्रात: 8.00 बजे कैलाश इन्टरनेशनल होटल के सामने की गली केवलचन्द श्रीश्रीमाल के आवास से रैन बसेरा होते हुए करमूजी की गली से साधना भवन पहुंचेगा।
अचलगच्छ जैन युवक परिषद के अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि गुरूवर्या साध्वी आर्यरक्षिताश्री म.सा. एवं गौ विज्ञानी डॉ. देवरक्षिताश्री म.सा. आदि ठाणा-4 का बाड़मेर की धर्मधरा पर मंगल प्रवेश का स्वागत सोमैया सोमवार को प्रात: 8.00 बजे कैलाश इन्टरनेशनल होटल के सामने की गली केवलचन्द श्रीश्रीमाल के आवास से गाजे-बाजे, ढ़ोल-ढ़माकों के साथ प्रारम्भ होगा जो शहर के मुख्य मार्गों से होता हुआ साधना भवन पहुंचेगा । जहां धर्मसभा का आयोजन होगा ।