बीकानेर । हिन्दी-राजस्थानी के कवि-कथाकार रवि पुरोहित को उनकी बहुचर्चित राजस्थानी काव्य कृति ‘उतरूं ऊंडै काळजैÓ के लिए इस वर्ष का गौरीशंकर कमलेश स्मृति राजस्थानी साहित्य पुरस्कार घोषित किया गया है । इस आशय की जानकारी देते हुए पुरस्कार सचिव जितेन्द्र निर्मोही ने बताया कि ज्ञान भारती की निदेशक कमला कमलेश, सचिव एडवोकेट सुरेन्द्र शर्मा के पैनल द्वारा लिए गए निर्णयानुसार संस्था के रजत जयंती के अवसर पर पुरोहित को यह पुरस्कार 25 नवम्बर को ज्ञान भारती विद्यालय, कोटा के प्रांगण में आयोज्य भव्य समारोह में प्रदान किया जाएगा । पुरस्कार स्वरूप नगद राशि, सम्मान-पत्र आदि अर्पित किए जायेंगे ।

साहित्य अकादमी, दिल्ली, राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर, राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, बीकानेर, राजस्थान सरकार, रोटरी क्लब के बृज-उर्मी अग्रवाल काव्य पुरस्कार, हिन्दी साहित्य संसद,चूरू, महेन्द्र जाजोदिया पुरस्कार, दिल्ली सहित देश-प्रदेश की शताधिक संस्थाओं से सम्मानित-पुरस्कृत रवि पुरोहित की पुरस्कृत कृति ‘उतरूं ऊंडै काळजैÓ की रचनाओं का हिन्दी, अंग्रेजी, पंजाबी, संस्कृत, स्पेनिश, मराठी, बांग्ला, उडिय़ा, तेलगू और नेपाली सहित कई भाषाओं में अनुवाद हो चुके हैं और 4 भाषाओं में तो पुस्तकाकार रूप में प्रकाशित हो चुके हैं ।(PB)