OmExpress News / Jaipur / राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने आज (शुक्रवार) राज्य विधानसभा में बहुमत साबित कर दिया है। सरकार की ओर से संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल ने विश्वास प्रस्ताव पेश किया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने राज्य विधानसभा में विश्वास मत जीत लिया। आज विधानसभा सत्र का पहला दिन था। (Gehlot Government Wins Confidence Vote)
सदन की कार्यवाही 21 अगस्त तक के लिए स्थगित
कांग्रेस की ओर से राजस्थान विधानसभा में विश्वास मत प्रस्ताव पारित किया। सरकार की ओर से संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल ने प्रस्ताव पेश किया। धारीवाल के कहा कि केंद्र की सरकार के इशारों पर मध्य प्रदेश, गोवा में चुनी हुई सरकारों को गिराया गया है। धन बल व सत्ता बल से सरकारें गिराने का यह षडयंत्र राजस्थान में कामयाब नहीं हो सका। इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान सरकार ने विधानसभा में विश्वास मत जीत लिया। ध्वनि मत से विश्वास प्रस्ताव पारित किया गया। इसके साथ ही 21 अगस्त तक सदन को स्थगित कर दिया गया है।
जो अटकलें लगाई जा रही थीं उन्हें विराम मिला : पायलट
सरकार के विश्वास मत हासिल करने के बाद कांग्रेस विधायक सचिन पायलट ने मीडिया से कहा, आज सदन के अंदर विश्वास मत को बहुमत से पारित किया गया जो अटकलें लगाई जा रही थीं उन्हें विराम मिला है। एक महीने तक कांग्रेस से खफा होकर 18 विधायकों के साथ राजस्थान से बाहर रहे सचिन ने कहा कि पहले मैं सरकार का हिस्सा था आज नहीं हूं लेकिन यहां पर कौन कहां बैठता है ये महत्वपूर्ण नहीं है लोगों के दिल और दिमाग में क्या है ये ज्यादा महत्वपूर्ण है। जीवन की आखिरी सांस तक मैं इस प्रदेश के लिए समर्पित हूं।
मैं आज लोकतंत्र को लेकर चिंतित हूं : गहलोत
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को कहना चाहूंगा कि आप चाहे कितनी भी कोशिश कर लो। मैं राजस्थान की सरकार को गिरने नहीं दूंगा। गहलोत ने कहा, मैं 50 साल से राजनीति में हूं, मैं आज लोकतंत्र को लेकर चिंतित हूं। क्या ईडी, सीबीआइ और आयकर विभाग जैसी एजेंसियों का देश में दुरुपयोग नहीं हो रहा है? जब आप टेलीफोन पर बातचीत करते हैं, तो आप दूसरे व्यक्ति से फेसटाइम और व्हाट्सएप पर जुड़ने के लिए नहीं कहते हैं।
राजस्थान में फोन टैपिंग की परम्परा नहीं रही. आपकी पार्टी और आपके हाईकमान का षड्यंत्र था, सरकार गिराने का षड्यंत्र था। पूरे देश में नंगा नाच चल रहा, देश में लोकतंत्र खतरे में, केवल दो लोग राज कर रहे हैं।