गहलोत ने विधानसभा में खोला पिटारा, किसे क्या मिला... - OmExpress

जयपुर। 15वीं विधानसभा के पहले सत्र के दूसरे चरण के तहत बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लेखानुदार पेश किया। लेखानुदान पेश करते समय गहलोत ने कहा कि इसमे विकाश को छूने की कोशिश की गई है। इस दौरान गहलोत ने कहा कि यह मेरी सरकार का पहला बजट है, पिछली सरकार के कुशासन ने राज्य को बेपटरी कर दिया। ऐसे में हमे विरासत में चुनौतिपूर्ण हालात मिले है।

पिछली सरकार भारी कर्ज छोड़कर गई ऐसे में राज्य सरकार पर 3 लाख करोड़ से ज्यादा का कर्जा हो गया है। गहलोत ने विधानसभा में 73 हजार 141 करोड़ 139 लाख की मांगे रखी जिन्हे स्वीकृति भी मिल गई। जानिए लेखानुदान में क्या रहा खास….
किसानों के संपूर्ण अकाली ऋण माफी का किया ऐलान, 30 नवंबर 2018 तक का कर्जा माफ किया।
पहली बार सहकारी बैंक से जुड़े सभी प्रकार के किसानों का कर्जा माफ ।
ऋण माफी से 24 लाख से अधिक किसानों को लाभ मिलेगा।
75 साल से अधिक उम्र वालों को 1000 रुपए पेंशन दी जाएगी।
किसानों को 750रुपए की पेंशन दी जाएगी ।
किसानों को वृद्धावस्था पेंशन भी दी जाएगी।

gyan vidhi PG college
किसान कर्ज माफी से 400000 से अधिक बीघा भूमि रहन से मुक्त हो सकेगी
दुग्ध संकलन पर 2रुपए प्रति किलो की दर से सब्सिडी
अंत्योदय परिवारों को 1 रुपये किलो गेहूं देंगे
शिक्षित बेरोजगारों को मिलेगा बेरोजगारी भत्ता
महिला आशार्थी को 3500, पुरुष आशार्थी को 3000 प्रतिमाह मिलेगा
छात्राओं को सरकारी कॉलेज, विवि में अध्ययन निशुल्क रहेगा
हरिदेव जोशी पत्रकारिता विवि, विधि विवि विधेयक किए गए प्रस्तुत
सीएम ने वेणेश्वर धाम विकास बोर्ड के गठन की घोषणा की
आपदा राहत का पैसा सीधे बैंकों में आएगा
मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना में कैंसर ह्रदय अन्य रोगों से संबंधित दवाएं भी उपलब्ध होंगी
निशुल्क दवाओं को बढ़ाया जाएगा दायरा, 600 नए दवा वितरण केंद्र खोले जाएंगे
ग्राम पंचायतों में अभी 8000 वाईफाई हॉटस्पॉट, अब इसे 20000 किया जाएगा
इंदिरा गांधी फीडर में मरम्मत के लिए 812 करोड़ के काम प्रस्तावित, बजट अनुमानों की संक्षिप्त सूची की प्रस्तुत।

arham-english-academy